December 19, 2025

विधानसभा के मानसून सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी

n6688098581750165968014cc8cf1763fb260fa8c7594f8de8d7adf74e3d795649cee9fe0a36dc5b4710d23.jpg
Share

सामना – छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सत्र की शुरुआत 14 जुलाई से होगी।मानसून सेशन पांच दिनों का होगा जो 18 जुलाई तक चलेगा।

इसके अलावा बुधवार को होने वाली कैबिनेट की मीटींग में सरकार आगामी खरीफ सीजन की तैयारी, नए शिक्षा सत्र और युक्तियुक्तकरण पर विस्तार से चर्चा कर सकती है।

इसके अतिरिक्त साय सरकार मंत्रिमंडल के परामर्श पर पिछले दिनों सुकमा में शहीद हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपूंजे की धर्मपत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के विषय पर भी बड़ा ऐलान कर सकती है।