55वाँ दुर्गोत्सव मनायेगी दक्षिण चक्रधर नगर अतरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति

दिल्ली का लेजर लाईट शो,ऑपरेशन सिन्दुर के थीम में आदिशक्ति के साथ देशभक्ति का भव्य प्रदर्शन
सामना-रायगढ़ -हर बार की तरह इस बार भी दक्षिण चक्रधर नगर अतरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति अंबेडकर चौक रायगढ़ ने हर्षोल्लास और भव्य तरीके के दुर्गोत्सव मनाने का निर्णय किया है।
यह समिति स्थापना वर्ष 1971 से निरंतर माता रानी की स्थापना करती आ रही है और स्थापना का यह 55वाँ वर्ष है, समिति का हमेशा से प्रयास रहता है कि पंडाल में हर वर्ष कुछ हटकर नया किया जाए जैसा कि पूर्व वर्ष 2024 में आदियोगी की विशाल प्रतिमा के साथ लेजर लाईट शो श्रद्धालुओं के लिए आकषर्ण का केंद्र रहा इसी आकषर्ण और भव्यता को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष समिति ने 3 माह पूर्व ही रूपरेखा तैया करना शुरू कर दिया था और निर्णय लिया की भव्य लाल किला में 20 फीट चौड़ी व 14 फीट ऊंची माता रानी की प्रतिमा विराजमान होगी।
आदिशक्ति के साथ देशभक्ति का संगम
साथ ही इस बार विशेष आकषर्ण रहेगा दिल्ली का लेजर लाईट शो जिसमें ऑपरेशन सिन्दुर की थीम के माध्यम से आदिशक्ति के साथ देश भक्ति का ऐतिहासिक प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही पंडाल के अन्दर और बाहर की सजावट भी ऑपरेशन सिन्दुर पर आधारित रहेगी जो हमारे देश की बहादुर सेना को समर्पित रहेगी, इसके लिए विशेष कारीगर बुलाया गए हैं जो बांस से कई कलाकृतियों में जान डालकर पंडाल की शोभ को और अधिक बढाएंगे ।
89 भाग्यशालियों को मिलेगा मां का बंपर उपहार
इसके अलावा विगत 4 वर्षों से समिति ने 301/- सहयोग राशि के रसीद वाले दानदाताओं के लिए माता रानी के प्रसाद के रूप में ढेरों मां का बम्फर उपहार देने की परंपरा चालू किया है जिसमें इस वर्ष 2025 में 89 भाग्यशाली दानदाताओं को उपहार मिलेगा साथ ही समिति के सहयोगी सदस्यों के लिए भी विशेष उपहार रखा गया है।
प्रतिवर्ष अलग थीम
समिति की विशेषता है कि समिति प्रति वर्ष नये-नये थीम के पंडाल बनाकर जैसे कि चन्द्रयान, गोल्डन टेम्पल, लोटस टेम्पल, गोकुलधाम सोसायटी इसी तरह कि आकर्षक पंडाल बनाकर शहरवासियों को ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्रवासियों को भी आकर्षित करती है।उसी प्रकार से इस बार भी दिल्ली का लेजर लाईट शो जिसमें ऑपरेशन सिन्दुर की थीम के माध्यम से आदिशक्ति के साथ देश भक्ति का ऐतिहासिक प्रदर्शन किया जाएगा,

