September 10, 2025

मजदूर परिवार की दो बेटियों का सीपेट में चयन,जिला प्रशासन उठाएगी पूरा खर्च

IMG-20250907-WA0698.jpg
Share

सामना रायगढ़- समाज के अंतिम छोर पर बसे मजदूर परिवार के दो बेटियों का चयन रोजगार की गारंटी के साथ सीपेट (केन्द्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान) के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए हुआ है । जिनके अध्ययन अध्यापन का पूरा खर्च जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जायेगा और अध्ययन पूर्ण होने के बाद सीपेट द्वारा इनको रोजगार भी दिया जायेगा ।

विदित हो कि तारापुर स्कूल की  छात्रा रही ग्राम कुरमापाली से कुमारी सृष्टि चौहान एवं बालमगोडा निवासी कुमारी उमा सिदार जो उच्चतर माध्यमिक शाला तारापुर में अध्ययन किये जिनका सलेक्शन सीपेट ( सेन्ट्रल इंस्टीट्युट आफ प्लास्टीक इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नालाजी )  प्लास्टिक इंजियनरिंग प्लास्टिक से बनने वाला समस्त उत्पाद से सम्बद्ध इंजिनियरिंग कालेज छत्तीसगढ़ की उर्जानगरी कोरबा में अध्ययन के लिए हुआ है।
इनको तीन साल तक पूरी पढाई एवं रहने का खर्च जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा दी जायेगी साथ ही तीन साल पश्चात नौकरी की जिम्मेदारी सीपेट की है।


दोनों छत्राओं की इस उपलब्धि पर तारापुर संकुल एवं विद्यालय परिवार द्वारा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।  शिक्षक दिवस के दिन दोनों बच्चों को उनके सीपेट संस्थान कोरबा में भरती करा दिया गया है ।
उक्त जानकारी संकुल समन्वयक (सीएससी) राजकमल पटेल द्वारा देते हुए जिला प्रशासन माननीय कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी , मान. के.व्ही.राव जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, समग्र शिक्षा रायगढ़, का एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल तारापुर के प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल समस्त स्टॉफ के साथ ही किरण कुमार पटेल पटेल व्याख्याता, सौरभ पटेल स. शि. का पूरे संकुल की ओर से आभार व्यक्त किया है।


विदित हो कि उक्त दोनो छात्राओं में कु. उमा सिदार के माता पिता दोनों का निधन हो चुका  जबकि कुमारी सृष्टि के पिताजी का निधन हो जाने से माता मजदूरी कर इनके पढ़ाई और जीवन निर्वाह का खर्च वहन कर रही है। कु. सृष्टि अपने माँ के साथ खुद भी मजदूरी करने भी जाया करती थी।