December 23, 2025

संस्कार स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव,योग डांस व देशभक्ति थीम रहे आकर्षण का केंद्र

IMG-20251223-WA0826.jpg
Share

सामना – रायगढ़ की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम के साथ संपन्न हुआ।

संस्था की प्राचार्या रश्मि शर्मा ने बताया कि मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के निर्देशन में स्कूल की पूरी टीम ने 1 माह की अथक मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम अग्रवाल सहित डीएसपी पी.पी.सिंह, डायरेक्टर बालमुकुन्द शर्मा, पद्मा चंद्रा आदि मौजूद रहे।

पुरूषोत्तम अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कार पब्लिक स्कूल ने बहुत ही कम समय में रायगढ़ एवं अपने आसपास के जिलों में प्रसिद्धि पाई है जो काबिले तारीफ है। हमेशा नई-नई चीजें बच्चों के लिए प्रस्तुत करते रहते हैं यह सराहनीय कार्य है। साथ ही उद्बोधन में शाखा यादव, दीपक पांडे, नगेन्द्र नेगी, पीपी सिंह, आदि ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताते हुए तारीफ की।

मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने आने वाले समय में स्कूल की गतिविधियों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन पालकगण के समक्ष रखा। जिसमें स्कूल की वर्षभर की सफलताओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी. देवांगन और मंच संचालन शिक्षक जतीन्द्र प्रधान एवं विनिता सोनी ने किया।
योग डांस व देशभक्ति थीम ने दिल को छुआ
वार्षिक उत्सव समारोह में योग पर आधारित नृत्य नाटिका विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। जिसमें हैरतअंगेज तथा खतरनाक स्टंट प्रस्तुत किए गए। जिससे लोगों ने दिल थाम कर आनंद लिया। दूसरी ओर देशभक्ति पर आधारित नृत्य ने देश पर मर मिटने का जज्बा पैदा किया।


विद्यार्थियों ने किया मंच संचालन
मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि वार्षिकोत्सव समारोह की सबसे खास बात यह रही कि प्रारंभ से लेकर अंत तक कक्षा नर्सरी से 12 तक के विद्यार्थियों ने मंच संचालन किया। हिन्दी एवं अंग्रेजी में बच्चों की प्रस्तुति देखते ही बनती थी। शायरी एवं देशभक्ति के दोहे आदि ने समां बांध दिया था। शर्मा ने यह भी कहा कि वार्षिकोत्सव समारोह केवल मनोरंजन का ही साधन नहीं था बल्कि बच्चों को सीखने सिखाने का भी माध्यम था। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है।


प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जिला स्तर से ऊपर राज्य, राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्कार पब्लिक स्कूल का एवं जिले का नाम रोशन किया। ऐसे 100 से अधिक बच्चों को एवं उनके पैरेन्ट्स को सम्मानित किया गया। इसके अलावा ऐसे पूर्व विद्यार्थी जो बड़े-बड़े पदों पर पदासीन होकर संस्कार पब्लिक स्कूल का मान बढ़ा रहे हैं। ऐसे विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया।