December 23, 2025

SIR-छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी,27 लाख से अधिक वोटरों के नाम कटे,आपका नाम नहीं है तो करें यह कार्य

Screenshot_20251223_192051_Adobe-Acrobat.jpg
Share

Samna.in चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है।18 दिसंबर 2025 तक,कुल 2,12,30,737 मतदाता में से 1,84,95,920 मतदाता ने अपने गणना जमा करवाए।

आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक19,13,540 लंबे समय से अनुपस्थित या जो अपना निवास स्थान बदल चुके हैं पाए गए।1,79,043 नाम पहले से ही अन्य स्थानों पर दर्ज (डुप्लिकेट) थे,जबकि 6,42,223 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है।यानी कुल 27,34,806 मतदाताओं के नाम अलग अलग कारणों से कटे हैं।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, वे दावा-आपत्ति प्रक्रिया के तहत अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर नाम दोबारा जुड़वा सकते हैं। इसके लिए 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो क्या करें

अगर नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं मिल है तो अपना नाम शामिल करने के लिए फॉम 6 के साथ घोषणा पत्र (एनेक्सर- IV) भरना होगा और इसे अन्य 13 प्रकार के सांकेितक दस्तावेजों ईसीआई द्वारा निर्धारित किया गया है उनमें से कोई एक दस्तावेज के साथ जमा करना होगा।

ऐसे चेक करें अपना नाम

सबसे पहले नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP) पर: वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं.
‘Search Your Name in Electoral Roll’ विकल्प चुनें।

EPIC नंबर से अपना वोटर आईडी नंबर डालें, राज्य चुनें, कैप्चा भरकर सर्च करें.
पर्सनल डिटेल्स से: राज्य, भाषा चुनें, फिर नाम, जन्मतिथि, उम्र, रिश्तेदार का नाम, लिंग, जिला और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी भरें. कैप्चा डालकर सबमिट करें।
मोबाइल नंबर से: राज्य और भाषा चुनें, मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा भरकर सर्च करें।

वोटर हेल्पलाइन ऐप Google Play Store या Apple App Store से ‘Voter Helpline’ ऐप डाउनलोड करें.
EPIC नंबर या अन्य डिटेल्स से नाम सर्च करें।