December 16, 2025

मितानिन दिवस पर…मितानिनों का हुआ सम्मान…शॉल-श्रीफल भेंट कर..की गई कार्यों की प्रशंसा…

IMG-20211123-WA0197.jpg
Share

सामना न्यूज़:-रायगढ़:- प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को मितानिन दिवस मनाया जाता है जो उनके सेवा और सहयोग के लिए सामूहिक आभार प्रकट करने का अवसर होता है।मितानिन ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य ढांचा की नींव होती हैं जो लोगों तक पहुंचकर न सिर्फ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखती है बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करती है।
ग्राम जामपाली में मनाया गया मितानिन दिवस:- आज मितानिन दिवस के अवसर ग्राम पंचायत जामपाली में सरपंच अनिता चौहान द्वारा मितानिनों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र की मितानिनों को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया साथ ही मितानिनों के कार्यों की प्रशंसा भी की गई।सम्मानित मितानिनों में एम टी पुनीमती चौहान,मितानिन राधा चौहान,गणेशी महंत,मिसी पटेल शामिल रहे।

ग्राम बलमगोड़ा में भी मनाया गया मितानिन दिवस:- इस अवसर पर ग्राम पंचायत बलमगोड़ा में सरपंच रमेश द्वारा मितानिनों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सचिव गंगा पटेल व स्कूल के सभी शिक्षक शामिल हुए और सभी मितानिनों को शॉल-श्रीफल भेंट की गई। जिन मितानिनों को सम्मानित किया गया उनमें एम टी पुनिमती चौहान मितानिन दिनेशरी सिदार, आर.एच.ओ लक्षमी साहू,आगनबाडी कायकर्ता कलावती शामिल रहे।

ग्राम उसरौट में मितानिन दिवस:-सामुदायिक भवन उसरौट में मितानिन दिवस पर सचिव लता नेताम एवं उप सरपंच ने क्षेत्र की मितानिनों का सम्मान किया और उनके कार्यों की प्रशंसा की।सम्मानित मितानिनों में एम टी पुनिमती चौहान,मितानिन शांति बाई व रामराजी धरमकुंवर शामिल रहे।

कोतरा उपस्वास्थ्य केंद्र में हुआ आयोजन:- मितानिन सम्मान दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत कोतरा में मितानिन सम्मान दिवस का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्राम पंचायत कोतरा के सरपंच और पंचगण, ग्राम पंचायत तरकेला के सरपंच, और ग्राम पंचायत कुरमापाली के सरपंच द्वारा इन पंचायतों के मितानिनों को श्रीफल पुष्प गुच्छ और साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।
जहाँ आज के इस कार्यक्रम में धनागर, कोतरा, तरकेला, और तारापुर सब सेंटर के महिला और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेश जायसवाल, बी पी एम श्री वैभव डियोडिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केसरी, जिला समन्वयक श्री प्रदीप डनसेना, विकास खंड समन्वयक श्रीमती उर्मिला पटेल, मितानिन प्रशिक्षक श्रीमती सुधा सारथी, ललिता चौहान, पुनिमती चौहान, चमेली सागरऔर इन पंचायतों की सभी मितानिनों की गरिमामई उपस्थिति रही।