रायगढ़ नगर निगम के दोनों वार्डों में जीत का श्रेय…हमारे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को :–प्रकाश नायक

सामना न्यूज़:-रायगढ़:-नगर पालिक निगम रायगढ़ के पार्षद पद के उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने इस जीत का श्रेय शहर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया।उन्होंने कहा कि वॉर्ड क्रमांक 9 व 25 में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में हमारे कार्यकर्ताओ ने भरपुर मेहनत की जिसके फलस्वरूप इस चुनाव में हमारी जीत हुई।नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल व श्रीमती सपना सिदार को विधायक ने जीत की बधाई दी।उन्होंने यह भी कहा कि हमें इन दोनों ही वॉर्डों से जीत की पूरी उम्मीद थी।छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार के कार्यों से लोग खुश व संतुष्ट है यह इस चुनाव में मिली कांग्रेस की जीत से स्प्ष्ट होता है। इस उपचुनाव में प्रकाश नायक ने वॉर्ड क्रमांक 9 और 25 के कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए उनके वॉर्डों में डोर-टू डोर प्रचार प्रसार किया था।वॉर्ड के मतदाताओं से इन प्रत्याशियों को जिताने के लिए आग्रह किया था।इसी तरह शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अलग अलग बैठक लेकर जीत के मूलमंत्र दिया था।सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की थी।


