August 5, 2025

हज़ारों परिंदों का आशियाना…भानी बाई टॉवर की 76वीं वर्षगाँठ…

IMG-20211226-WA0267.jpg
Share

सामना न्यूज़:-रायगढ़:- शहर के गांधी गंज स्थित कपोत गृह जिसे भानी बाई टॉवर के नाम से जाना जाता है आज 26 दिसंबर इसकी 76वीं वर्षगाँठ पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कपोत गृह को सजाकर कबूतरों के प्रति प्रेम व्यक्त करते हुए केट काटकर उत्सव मनाया गया।26 दिसंबर1946 में निर्मित यह कपोत गृह आज हजारों परिंदों का वह आशियाना बन चुका है जिसकी वजह से उन्हें नवजीवन मिला। इस कपोत गृह के निर्माण के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है जो पक्षियों के प्रति अटूट स्नेह को दर्शाती है।

कैसे बना भानी बाई टॉवर:-:- इस भानी बाई टॉवर का निर्माण गुजरात से आए प्रतिष्ठित व्यक्ति श्याम सांवडिया गुजराती भाई ने 26 दिसंबर 1946 को किया था। पहले गांधी गंज में अनाज की मंडी लगती थी और कबूतर यहां आकर दाना चुगते थे बाद में मंडी हटने के बाद इन परिंदों को दाने चुगने को नहीं मिलता था और वे दाने की तलाश में भटकते थे। श्याम भाई की पत्नी भानी बाई को इन पक्षियों से अत्यधिक लगाव था और वे हमेशा इनको दाना – पानी देती थीं। जब मंडी हटी तो इनकी दशा देखकर बहुत ही अफसोस हुआ तब श्याम भाई ने अपनी पत्नी की परिंदों के प्रति आस्था को देखते हुए उनकी हिफाज़त व संरक्षण के लिए ग्यारह मंजिल का खूबसूरत टॉवर 26 दिसंबर 1946 को बनाया और दाने – पानी की भी व्यवस्था की तब से यहां अब हजारों परिंदों को नवजीवन मिल रहा है। गांधी गंज निवासी गोपाल अग्रवाल ने कहा कि कपोत गृह को सजा कर कबूतरों के प्रेम में गांधी गंज निवासी प्रत्येक वर्ष विशाल केक काटकर पक्षियों के प्रति अपने प्रेम का इज़हार कर उत्सव मनाते हैं।

आज 76 वीं वर्षगांठ के अवसर पर समाज सेवी गोपाल अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, बैजनाथ गोयल, सुभाष अग्रवाल, मित्र कला महिला मंडल पूर्व अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, मीना अग्रवाल,बीना डालमिया, मंजू बोंदिया, ललिता गोयल सहित गांधी गंज के अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।