सूचना:–29 और 30 दिसम्बर को पानी की सप्लाई रहेगी बाधित…

सामना न्यूज़:-रायगढ़:-अमृत मिशन के अंतर्गत इंटीग्रेशन कार्य होने के कारण कबीर चौक स्थित पानी टंकी से पानी सप्लाई कार्य 29 दिसंबर की शाम से 30 दिसंबर तक प्रभावित रहेगी। इस दौरान 29 दिसंबर शाम से लेकर 30 दिसंबर सुबह और शाम के समय संबंधित क्षेत्र में पानी सप्लाई नहीं होगी। इसे देखते हुए निगम प्रशासन ने कबीर चौक पानी टंकी से जल प्राप्त करने वाले संबंधित क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि 29 दिसंबर की सुबह पानी सप्लाई के दौरान पानी का समुचित संचय कर लेवे, ताकि पानी सप्लाई बाधित रहने पर किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
