June 25, 2025

मुद्दाविहीन हो चुकी है भाजपा…उनके प्रदर्शन से जनता ने बनाई दूरी:-रिंकी पांडेय

IMG-20220825-WA0124.jpg
Share

सामना न्यूज़:-रायगढ़:-रायपुर में प्रदेश बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास घेरने का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित प्रदेश के अन्य बीजेपी नेताओं द्वारा किया गया था।जिस पर निशाना साधते हुए रायगढ़ कॉंग्रेस जिला कार्यकारिणी सदस्य रिंकी पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि:-जनता अब सब समझ चुकी है इसलिए भीड़ जुटाने में भाजपा असमर्थ रही। इनकी लाख कोशिशों के बाद भी जनता ने इस प्रदर्शन से खुद को दूर रखा जब एक कलेक्टर अपनी नौकरी को छोड़कर सत्ता पाने के लिए, कुर्सी लोभ मे लग जाये और फिर वही बेरोजगार होने का दिखावा करे तो क्या यह सही है यह जनता जानती है।जब रोजगार मिला तो आपने क्यूँ छोड़ा और आज भोली भाली जनता को बरगलाने मे लग गये भूपेश बघेल सरकार मे वे सभी कार्य प्रगति की ओर अग्रसर है जो पिछली सरकार के कई वर्षों तक रहने मे ना हो सके।
भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर अनर्गल विवादित टीका-टिप्पणियों के माध्यम से अपनी भड़ास छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा निकाला गया। इसका छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है।
पुरंदेश्वरी को इस प्रकार की टिप्पणी करने की आदत है l लेकिन इन्हे पता होना चाहिए ये छत्तीसगढ़ की जनता है जिन्हें अपने छत्तीसगढ़िया दाऊ जी से और उनके कार्यों से बेहद लगाव है यहां की जनता का ही प्रेम है की भाजपा के विरोध प्रदर्शन मे वह शामिल ना होकर भाजपा को जवाब दी है l जनता जानती है उनके दाऊ जी किसानो के लिए, उनके लिए पुरी तरह समर्पित है।भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है भाजपा मुद्दा विहीन है इसलिए अनर्गल टिप्पणी करती रहती है हम सभी कांग्रेसी इसका कड़ा विरोध करते हैं।