December 15, 2025

शब-ए-बारात” और “होली” को लेकर हुई शांति समिति की बैठक…हुड़दंग करने,माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई…

IMG-20230304-WA0636.jpg
Share

          सामना न्यूज़:-रायगढ़:- पुलिस कंट्रोल रूम में आने वाले पर्व “शब-ए-बारात” और “होली” को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया । बैठक में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के जनप्रतिनिधि, कमांडेंट होमगार्ड, मीडिया के सदस्यों की उपस्थिति रही बैठक में दोनों पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस की तैयारियों के संबंध में जानकारी देकर जनप्रतिनिधियों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए जिसमें पार्षदों ने शहर के  होलिका दहन स्थल पर अन्य स्थानों की अपेक्षा अतिरिक्त पुलिस बल लगाने तथा शहर में चार पहिया पेट्रोलिंग के साथ बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर सुझाव दिया। एसडीएम गगन शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शहरवासियों को संदेश दिया गया कि आपसी भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पर्व को मनावे । होली में हुड़दंग ना करें पर्व में माहौल  खराब करने वालों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी जिन पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा वही रायगढ़ सीएसपी ने बताया कि प्रशासन व पुलिस द्वारा होली व शबे बारात पर्व को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी । होली की पूर्व संख्या से लेकर रंग होली के रात तक पुलिस की ड्यूटी होगी वहीं शांति समिति बैठक में आमजन से अपील किया गया कि ऐसे क्षेत्र में होलिका का दहन ना करें जहां आगजनी की संभावना है।शहर के एसपी ऑफिस, पुलिस कंट्रोल रूम तथा होमगार्ड कार्यालय में तीन फायर ब्रिगेड आपातकालीन स्थिति के लिए उपलब्ध रहेगी  । वहीं हॉस्पिटल को भी अलर्ट किया गया है । जनप्रतिनिधियों द्वारा भी शहर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने को लेकर प्रशासन और पुलिस को आश्वत किया गया और भाईचारे के साथ हर साल की भांति शांति व सौहार्द से दोनों पर्वों को मनाने की सहमति बनी है