तस्करों पर लगाम : ओड़िसा से गांजा खपाने आये दो तस्करों को डोंगरीपाली पुलिस ने पकड़ा

बरमकेला। रायगढ़ जिले के डोंगरीपाली पुलिस द्वारा इन दिनों जिले के नवपदस्थ पुलिस कप्तान और सारंगढ़ एसडीओपी के दिशा निर्देश पर अवैध गांजा तस्करी और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस अवैध कारोबार को नेस्तनाबूद करने के लिए थाना प्रभारी जितेंद्र ऐसेया और एएसआई रामकुमार मानिकपुरी द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। दोनों की पदस्थापना के बाद पहली बार इस थाना क्षेत्र में रोजाना कार्रवाई जारी है। एक समय हुआ करता था जब डोंगरीपाली पुलिस की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों द्वारा सवाल खड़ा किया जाता था, लेकिन वर्तमान में थानेदार जितेंद्र ऐसेया और एएसआई आरके मानिकपुरी द्वारा जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है। इससे क्षेत्र के लोगों में डोंगरीपाली पुलिस की कार्यशैली को लेकर मानसिकता पूरी तरह से बदल गयी है और अब लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे। बहरहाल डोंगरीपाली पुलिस लोगों और अपने उच्चाधिकारियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक बार फिर दो तस्करों को गांजे की अवैध तस्करी करते हुए पकड़ा है। डोंगरीपाली के एएसआई आरके मानिकपुरी ने बताया कि दो लोग ओड़िसा से गांजा खपाने के लिए डोंगरीपाली थाना क्षेत्र में पहुंचे थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर दबोज लिया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति ओड़िसा से भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं। जिस पर एएसआई मानिकपुरी ने अपने उच्चधिकारियों को अवगत कराते हुए अपने स्टाफ को लेकर बरमकेला ओड़िसा मार्ग में पहुंच कर नाकेबंदी की। फिर सोहेला बरमकेला मार्ग डोंगरीपाली गैस गोदाम के पास दो सन्दिग्ध अवस्था में नजर आने पर रोक कर तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 10 किलो गांजा कीमती 50 हजार रुपए बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पिबना हरिजन पिता रापोंगा हरिजन उम्र 30 वर्ष साकिन बिरीपोडी पोस्ट मनीकेरा थाना रामपुर जिला कालाहाण्डी ओडिसा और निलु मांझी पिता गजाचन्द्र मांझी उम्र 27 वर्ष साकिन बिरीपोडी पोस्ट मनीकेरा थाना रामपुर जिला कालाहाण्डी बताया। आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनों डोंगरीपाली क्षेत्र में खपाने के लिए लेकर आये थे।
