अंतिम दिन शंकरलाल अग्रवाल और गोपिका गुप्ता नहीं हटे पीछे…रायगढ़ से चार प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया..
सामना:- रायगढ़:- रायगढ़ जिले की चार विधानसभाओं के लिए 30 अक्टूबर तक कुल 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किये थे जिनमें लैलूंगा से 9,रायगढ़ से 24, खरसिया से 10 और धरमजयगढ़ विधानसभा से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।वहीं प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर थी जिसमें से रायगढ़ जिले की चार विधानसभाओं के कुल 5 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए रायगढ़ से संतोष कुमार साहू, राजीव रत्न गुप्ता, गोपाल प्रसाद दुबे, संजय शर्मा,लैलूंगा से अशोक कुमार भगत ने अपना नाम वापस ले लिया है।
शंकर अग्रवाल और गोपिका गुप्ता बिगाड़ेंगे समीकरण:-रायगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक और बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा था।ऐसे में टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस से शंकरलाल अग्रवाल और बीजेपी से गोपिका गुप्ता ने निर्दलीय मैदान में उतरकर इस मुकाबले के सियासी समीकरण पर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया।शंकरलाल अग्रवाल ने मिडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी की ओर से मान मनौव्वल की कोई कोशिश नहीं की गई और ना ही उन्हें इस बात से फर्क पड़ता है लेकिन प्रदेश बीजेपी आलाकमान की ओर से गोपिका गुप्ता को मानने की काफी कोशिशें भी की गई लेकिन बात बनी नहीं,वहीं अंतिम दिन दोनों ही निर्दलीय प्रत्याशियों शंकरलाल अग्रवाल और गोपिका गुप्ता के नाम वापस लेने की अटकलों पर भी विराम तब लग गया जब दोनो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ना लेकर चुनावी लड़ने के फैसले को स्पष्ट कर दिया।जिससे रायगढ़ सीट के सियासी समीकरण में बड़े इफेक्ट पड़ने के आसार नज़र आने लगे हैं।जो मुकाबला सीधे तौर पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के मध्य माना जा रहा था उसमे अब दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों के उतरने से वोट बैंक भी प्रभावित होगा..बहरहाल इससे किस दल को फायदा और किस दल को नुकसान पहुंचेगा यह अभी समय के गर्भ में छिपा हुआ है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया इनमें गोपिका गुप्ता (निर्दलीय), नारायण दास (निर्दलीय), ब्रजमोहन अग्रवाल (निर्दलीय), मधुबाई (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे), ओमप्रकाश चौधरी (भारतीय जनता पार्टी), प्रकाश नायक (इंडियन नेशनल कांग्रेस), गोपाल प्रसाद अग्रवाल (आम आदमी पार्टी), राजीव रत्न गुप्ता (निर्दलीय), श्री अरूण अग्रवाल (आम आदमी पार्टी), शंकर लाल अग्रवाल (निर्दलीय), सुनील मिंज (जोहर छत्तीसगढ़),संजय शर्मा (निर्दलीय), इबरार अली उर्फ इबरार अहमद (निर्दलीय), गोपाल प्रसाद दुबे (निर्दलीय),सुरेन्द्र सिदार (निर्दलीय), गुरवारी जीनत परवीन (निर्दलीय), श्री भुवनलाल पटेल (छत्तीसगढ़ समाज पार्टी), श्री अशोक गार्डिया (निर्दलीय), कान्ति साहू (आजाद जनता पार्टी), श्री भवानी सिंह सिदार (हमर राज पार्टी), राधेश्याम शर्मा (निर्दलीय), संतोष कुमार साहू (निर्दलीय), नजीर अहमद (समाजवादी पार्टी) एवं पुष्पलता टंडन (बसपा) शामिल है।
19 प्रत्याशी अब मैदान में:- रायगढ़ विधानसभा सीट से कुल 24 प्रत्याशियों में से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरुण अग्रवाल का नामांकन अवैध घोषित किया गया है और चार प्रत्याशियों ने आज अपने नाम वापस लिए हैं।


