November 17, 2025

Crime News:- चरित्र शंका पर पत्नी को जलाया… ईलाज दौरान महिला की मौत….पति  गिरफ्तार….

IMG-20231218-WA0402.jpg
Share

सामना:- रायगढ़:- अक्टूबर माह में थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किलकिला में रहने वाली महिला जूली कुजूर को उसके पति विक्टोर कुजूर द्वारा चरित्र शंका पर हत्या की नियत से सोये अवस्था में पेट्रोल डालकर जला दिया था । आहत जूली कुजूर का इलाज दौरान 23 नवंबर को संजीवनी अस्पताल रायगढ़ में निधन हो गया। थाना कोतवाली से प्राप्त मार्ग डायरी की जांच पर लैलूंगा पुलिस मृतिका के पति आरोपी विक्टर कुजूर पर हत्या और साक्ष्य छिपाने का अपराध दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

              मृतिका के वारिसानों ने पूछताछ मे बताया था कि मृतिका जूली कुजूर की शादी 10 वर्ष पूर्व विक्टोर कुजूर के साथ किये थे । तब से विक्टोर उसके चरित्र पर शंका कर हमेशा लडाई झगडा करता था । संदेही विक्टोर ने जूली के खाना बनाते समय स्वयं के जल जाने की मनगंढत बात बताकर घटना से साफ इंकार कर दिया । पीएम रिपोर्ट व जुटाये गये साक्ष्यों के आधार पर संदेही विक्टोर से पूछताछ करने पर उसने चरित्र शंका पर सोये अवस्था में उसकी पत्नी जूली कुजूर को जान से मारने के लिये पेट्रोल डालकर जलाना और घटना को छिपाने के लिए जूली के पहने कपड़े को जला देना स्वीकार किया है। आरोपी विक्टोर को हत्या व साक्ष्य छिपाये जाने के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।