October 19, 2025

साय सरकार की श्रमिकों को सौगात,दोबारा शुरू होंगे दाल भात केंद्र मिलेगा निः शुल्क भोजन,

IMG_20240119_091943.jpg
Share

सामना रायपुर :- मजदूरों को सीएम विष्णुदेव साय सरकार की बड़ी सौगात मिलने वाली है साय सरकार दाल-भात केंद्रों को दोबारा शुरू करेगी, जहां मजदूरों को नि:शुल्क भरपेट भोजन मिलेगा। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने इस बात की जानकारी दी है।इस योजना के 1 अप्रैल से शुरू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है

पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार में प्रदेशभर में दाल भात सेंटर चलाए जा रहे थे, जहां गरीबों को 10 रुपये में भरपेट खाना मिलता था, लेकिन 2018 में सत्‍ता परिवर्तन के बाद यह योजना ठप पड़ गई, जबकि राज्‍य सरकार दाल भात सेंटरों को प्रति प्‍लेट 52 रुपये का भुगतान कर रही है।