आज 500 सालों का वनवास खत्म, अस्थायी टेंट से निकलकर मंदिर प्रवेश करेंगे रामलला

Samna – Ayodhyadham – Shri Ram Mandir 20 जनवरी की सुबह रामलला अपने अस्थायी टेंट से मुख्य मंदिर में प्रवेश करेंगे,करीब 500 सालों बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में लौट रहे हैं,रामलला अब अपने भक्तों को टेंट में नहीं भव्य मंदिर में 23 जनवरी से दर्शन दे सकेंगे इसको लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही हैं। 22 जनवरी को जिस दिन राम मंदिर का उद्घाटन होना है,उस दिन पूरे शहर में पुष्पवर्षा कराई जाएगी. मंदिर के उद्घाटन के बाद भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अलग से गाइडलाइन भी जारी की जा रही है।
11000 जवान और AI से हो रही मॉनिटिरिंग:- मंदिर के उद्घाटन से पहले परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एसपीजी के 300 और एटीएस के 100 से ज्यादा जवानों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभाली हुई है. साथ ही अयोध्या शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के 11000 जवानों को शहर की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. 22 जनवरी के दिन 10000 सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करने के लिए AI से मॉनिटिरिंग की जाएगी।
सीएम योगी तैयारियों का ले रहे जायजा:- अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर के उद्घाटन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. शुक्रवार को सीएम योगी अयोध्या पहुंचे. उन्होंन राम मंदिर के परिसर के कार्यों का जायजा लिया. साथ ही जिले के संबंधित अधिकारियों से बैठक भी की. सीएम योगी ने शुक्रवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी के दर्शन भी किए.
