August 2, 2025

Amazon डिलीवरी बॉय से मारपीट, लूटपाट मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार…..

IMG_20240121_200425.jpg
Share

samna Raigarh Crime desk रायगढ़ कोतवाली पुलिस द्वारा अमेज़न डिलीवरी बॉय से मारपीट मामले के फरार रहे अंतिम आरोपी जय सिदार उर्फ सददू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।जय सिदार ने 02 नवंबर 2023 को अपने साथी सुधीर सिदार और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर बावली कुंआ शीतला मंदिर के पास अमेजन के डिलीवरी बॉय से झागड़ा मारपीट कर जबरन रुपये की लूटपाट की थी

कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित डिलीवरी बॉय प्रभात पटेल निवासी मधुबन मोदीपारा की रिपोर्ट पर लूट का अपराध कायम कर पिछले साल 04 नंबवर को आरोपी सुधीर सिदार और शामिल आरोपियों साथ ही बीते 16 जनवरी को फरार आरोपी रविंद्र बेहरा और रमेश सिदार को मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । मामले में फरार आरोपी जय सिदार उम्र 20 साल को मुखबीर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।