June 14, 2025

राम मंदिर खुलने के पहले दिन बना रिकॉर्ड,5 लाख श्रद्धालु पहुंचे रामलला के दर्शन करने,प्रशासन ने वाहनों पर लगाई रोक

IMG_20240122_130300.jpg
Share

Samna Ayodhya Ram Mandir:- श्री रामलला के दर्शन करने आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए हैं जहां राम मंदिर खुलने के पहले दिन रिकॉर्ड बन गया।पांच लाख रामभक्तों ने मंदिर खुलने के पहले ही दिन रामलला दर्शन किए।अयोध्या पहुंच रही भक्तों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने यहां आने वाले सभी वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

अयोध्या आने वाली सभी गाड़ियों पर तात्कालिक रोक:- रामलला का दर्शन करने के लिए  दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। ऐसी स्थिति में प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करनी पड़ीअयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यहां आने वाली सभी गाड़ियों पर तात्कालिक रोक लगा दी गई है।भक्तों की ड़ के मद्देनजर सीएम योगी ने खुद लखनऊ से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी भीड़ का मुआयना किया था।

अयोध्या में भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों तक यहां आने वाली सभी गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा। सभी ऑनलाइन बुकिंग जो गाड़ियों के लिए की गई थी, उन्हें भी कैंसिल कर दिया गया है और श्रद्धालुओं के बसों के पैसे वापस किए जाएंगे।

वहीं, अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की जबरदस्त भीड़ पहुंचने पर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार खुद गर्भ गृह में मौजूद थे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रशासन ने भक्तों से की थी अपील:- इससे पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बाराबंकी पुलिस ने श्रद्धालुओं से आगे ना जाने की अपील की. अयोध्या से बाराबंकी की दूरी करीब 100 किलोमीटर है. पुलिस ने लोगों से इसके आगे ना जाने की अपील की थी. अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण सभी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था. इस बीच अयोध्या पुलिस ने सफाई देते हुए कहा था कि अयोध्या में भक्तों की कई किलोमीटर लंबी भीड़ के कारण रामलला के दर्शन नहीं रोके गए हैं।

भीड़ का आलम ये रहा कि मंदिर प्रबंधन ने सभी गाड़ियों को पंच कोसी परिक्रमा पथ के पास रोकना शुरू कर दिया।हालत ऐसे हो गए थे कि दो बजे तक दर्शनार्थियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई।