August 2, 2025

Breaking CG छत्तीसगढ़ से रवाना हुआ रामसेवकों का दल,60 दिनों तक अयोध्या में करेंगे सेवा

IMG-20240124-WA0590.jpg
Share

        Samna Raipur Chhattisgarh 24 जनवरी:- बुधवार 24 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 60 रामसेवकों का दल अयोध्या धाम में सेवा करने के लिए रवाना हो गया है।मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने रायपुर स्थित राम मंदिर में रामसेवकों के दल के वाहन को हरी झंडी दिखाई।इस रामसेवक दल में कुल  60 भक्त शामिल हैं जो  अयोध्या में 60 दिन ठहरकर रामभक्तों के भोजन-पानी का प्रबंध करेंगे।बसना विधायक  संपत अग्रवाल ने रामलला के ननिहाल से सेवा भेजने रामसेवकों को एकजुट किया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भगवान श्री राम के मंदिर के प्रांगण में आने का सौभाग्य मिला रहा है मुख्यमंत्री के नाते झंडी दिखाने काजो राम जी के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं। उनके भोजन कि व्यवस्था के लिए यहाँ से सदस्य जा रहे हैं।6समिति के लोग अयोध्या में भंडारा चलाएंगे और राम भक्तों को भोजन कराएंगे।
भोजन कराने का काम बहुत पुण्य का काम है मैं सभी 6 टीमों को साधुवाद देता हूँ।मोदी कि गारंटी में हमारी योजना है निःशुल्क प्रदेश वासियो को अयोध्या भेजा जायेगा