October 19, 2025

राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, अराजक तत्वों ने किया हमला,गाड़ी का शीशा टूटा

IMG_20240131_142620.jpg
Share

सामना:- बुधवार 31 जनवरी को केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। इसी बीच उनके काफिले पर हमला हुआ है,यह अटैक उनकी कार पर हुआ ऐसा बताया गया कि घटना के दौरान गाड़ी का शीशा टूट गया।जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के काफिले को पश्चिम बंगाल के मालदा में निशाना बनाया गया।सूत्रों की मानें तो कुछ अराजक तत्वों ने इस हमले को अंजाम दिया।

मालदा जिला के लभा पुल के पास न्याय यात्रा देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटी थी।घटना उस वक्त हुई जब राहुल यात्रा में एक बस पर सवार थे, उनके काफिले की गाड़ी पर हुए हमले में काले रंग की एसयूवी के पीछे का पूरा शीश फूट गया। कांग्रेस के नेताओं ने इसे बड़ी सुरक्षा चूक करार दिया है।

ऐसा बताया गया कि कटिहार से जैसे ही बंगाल में न्याय यात्रा फिर से प्रवेश हुई तब गांधी बस की छत पर थे और वहीं पर फ्लैग ट्रांसफर से जुड़ी रस्म पूरी की जा रही थी,स्थानीय पुलिस के एक कर्मचारी ने इस बारे में अखबार से कहा- राहुल गांधी की कार के पीछे इस दौरान भारी भीड़ थी। प्रेशर के चलते राहुल की काली टोयोटा कार के पीछे का कांच फूट गया।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के प्रशासन ने राहुल गांधी को मालदा जिले के Bhaluka Irrigation Bungalow में रुकने की इजाजत नहीं दी थी।कांग्रेस को इसी वजह से शेड्यूल में फेरबदल करना पड़ा था और इससे पहले टीएमसी चीफ और सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया था कि बंगाल में प्रस्तावित न्याय यात्रा के बारे में कांग्रेस की ओर से उन्हें कुछ भी नहीं बताया गया था।