नारियल के छिलके से करें हेयर डाई,दिखेगा नेचुरल ब्लैक

सामना:- Natural Hair Dye – सफेद बाल की समस्या से आज हर कोई जूझ रहा है।छोटे उम्र में ही बालों का सफेद होना आम बात हो गई है। सफेद बालों से छुटकारा पाने लोग डाई यानी हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं जो कई बार बालों को नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि इन हेयर कलर को बनाने में कई केमिकल्स का उपयोग किया जाता है जो बालों के बेजान बना देते हैं।ऐसे में आप हेयर कलर करने के लिए घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके बालों को ना केवल काला बनाने में मदद करते हैं बल्कि इसके इस्तेमाल से बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचता।
इस घरेलू नुस्खे के लिए आपको इस्तेमाल करना है नारियल के छिलकों का।नारियल खाने में स्वादिष्ट और फायदेमंद होता ही है साथ ही उसका छिलका जिसे हम बेकार समझकर फेंक देते हैं वह बालों को काला करने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं सफेद होते बालों को काला करने के लिए किस तरह इस्तेमाल करें नारियल का छिलका आइए जानते हैं
सामग्री
नारियल का छिलका – 1
एलोवेरा जेल – 1 चम्मच
नारियल का तेल – 1 चम्मच
तरीका:- हेयर डाई बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के छिलके को अच्छी तरह से साफ कर लें और इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ दें. अब एक लोहे की कड़ाही में इन छिलकों को डालकर अच्छी तरह से भूनें.लगभग 30 मिनट तक भुनने के बाद ये हल्के हो जाएंगे और मैश होने लगेंगे. इसे हाथों से मैश करने के बाद इसमें नारियल का तेल और एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि ये अच्छे से सेट हो जाए. आपका हेयर डाई बनकर तैयार है।
कैसे करें बाल कलर:- इस हेयर डाई को ब्रश की मदद से बालों, जड़ों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाकर लगभग आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोकर साफ कर लें। इससे आपके बाल नेचुरली काले हो जाएंगे।
