August 3, 2025

Paytm की मुश्किलें बढ़ीं,छोटे से बड़े व्यापारियों ने छोड़ा पेटीएम

n5802575381707104279984721a8c36b6ef80b4458d7a21463674e46aba7e88a3010cd6dbddfa7807015ed8.jpg
Share

Samna:- RBI ban Paytm:- 5 Feb:- भारत में सिर्फ छोटे-मोटे बिजनेस करने वाले मर्चेंट्स की नहीं, बल्कि कई बड़ी-बड़ी दुकानों पर भी लोग पेटीएम से पेमेंट लेने में सावधानी बरत रहे हैं. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई के बैन लगाने के बाद सबसे ज्यादा असर मर्चेंट्स पर ही हुआ है और वो काफी अनिश्चिता का सामना कर रहे हैं।

कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी, विक्रेता, हॉकर और महिलाएं पेटीएम के माध्यम से लेन-देन कर रहे हैं और आरबीआई के बैन से इन लोगों को दिक्कत आ सकती है।

हालांकि पेटीएम की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि उसकी साउंड बॉक्स, क्यूआर और यूपीआई सर्विस बराबर चल रही है। ये 29 फरवरी के बाद भी चालू रहेगी।इतना ही नहीं उसका ये भी कहना है कि पेटीएम फास्टैग और अन्य सर्विस के लिए भी दूसरे बैंकों के साथ साझेदारी करने और अन्य उपाय करने पर जोर दे रहा है। वह अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप पर भी अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रहा है।

यह भी पढ़ें https://www.samna.in/?p=17687


फोनपे-गूगल पे दे रहे फ्री-स्विच सर्विस:- इस बीच पेटीएम की राइवल कंपनियों की मार्केट में एक्टिविटीज बढ़ गई हैं. फोन पे और गूगल पे ऐसे ग्राहकों को उनके प्लेटफॉर्म पर आसान और मुफ्त स्विच का मौका दे रहे हैं। यहां तक कि व्हाट्सऐप भी अपने कस्टमर्स को उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद पेमेंट सर्विस के लिए नोटिफिकेशन भेज रहा है। ये सभी लोगों को अपने अकाउंट दूसरे बैंक के खाते से लिंक करके उनके प्लेटफॉर्म पर स्विच करने के लिए बोल रहे हैं।

इतना ही नहीं देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का भी कहना है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के करोड़ों व्यापारी ग्राहकों की मदद के लिए वह तैयार है. बैंक की सहायक कंपनी एसबीआई पेमेंट्स पहले ही उन व्यापारियों के संपर्क में है और हम उन्हें किसी भी समय लेने के लिए तैयार हैं. बैंक उन्हें अपनी पीओएस मशीनें देने और उनके सामने आने वाली अन्य सभी भुगतान जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है।

कैट ने भी रिटेलर्स को दी स्विच की सलाह:- छोटे व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों को अपने कारोबार से संबंधित लेनदेन के लिए पेटीएम से अन्य प्लेटफॉर्म पर स्विच करने की सलाह दी है।
कैट ने अपने बयान में कहा है कि रिजर्व बैंक ने हाल में पेटीएम पर अंकुश लगाया है। ऐसे में देशभर के व्यापारियों को अपने पैसे की सुरक्षा के लिए अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए