बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी,अब 400 यूनिट पर देना होगा आधा बिल

सामना:- छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बजट पेश किया। जिसमें बिजली उपभोक्तओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिजली उपभोक्ताओं को अब 400 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने पर महज 200 यूनिट का ही बिल देना पड़ेगा।
आवास और नल जल के लिए करोड़ों का प्रावधान:- बजट भाषण प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि साल 2030 तक सकल घरेलू उत्पाद के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें पूंजी में पर्याप्त वृद्धि करनी होगी। जीडीपी में सेवा क्षेत्रों का योगदान 31 प्रतिशत है। आवास योजना के लिए अब 8369 करोड़ का प्रावधान कर रहे हैं। नल जल योजना के लिए 4500 करोड़ का प्रावधान है।
5 साल में जीडीपी दोगुनी होगी:- ओपी चौधरी ने कहा 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य है। इसके लिए 10 पिलर्स का निर्धारण किया गया है। आर्थिक विकास का केंद्र बिंदु ज्ञान, नॉलेज, गरीब, युवा, अन्नदाता, महिलाओं के हित में कार्य किये जाएंगे।
जिसमें रायपुर बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 402 करोड़ रुपए का प्रावधान है।

