January 3, 2026

Delhi दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरने से 1 की मौत,8 घायल

n6197082951719546396756a95caf3d21ce4b333a12e71a3def444ca5bc6a44e321fbb7f8e92579fe9dff36.jpg
Share

सामना – भारी बारिश के बीच शुक्रवार की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया।इस हादसे में एक की मौत और 8 लोग घायल हुए हैं।

दरअसल भारी बारिश के बीच टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिर गया। एयरपोर्ट की छत नीचे गिरने से इसके नीचे कई गाड़ियां दब गईं।मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ।एयरपोर्ट की छत जब गिरी तो कई गाड़ियां उसके नीचे दबकर पिचक गईं. एक शख्स की मौत इस हादसे में हो गई। जबकि 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का रेस्क्यू करके अस्पताल भेज दिया गया है। उनका इलाज जारी है।फिलहाल पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी है कि आखिर टर्मिनल की छत गिरी कैसे