CG – 26 साल बाद कोर्ट ने माना निर्दोष,बैंक प्रबंधक की सजा खारिज, रिश्वत लेने का लगा था आरोप

Samna – CG High Court – प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत स्वीकृत राशि के भुगतान के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में फंसे बैक प्रबंधक विनोदनंद झा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने निर्दोष मानते हुए सीबीआई जबलपुर की विशेष कोर्ट से सुनाई गई सजा को खारिज किया है।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र ने दामखेड़ा सिमगा जिला दुर्ग निवासी तेजेंदर देव चावरे का ऋण मंजूर किया था। जनवरी-फरवरी में तेजेंदर देव ने देना बैंक दामखेड़ा के शाखा प्रबंधक विनोदनंद झा से मुलाकात की। कथित रूप से शाखा प्रबंधक ने उससे स्वीकृत राशि 95 हजार रुपए देने 7 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान यह बात आई कि, शिकायतकर्ता ने शाखा प्रबंधक से मुलाकात की थी। प्रबंधक ने 95 हजार रुपए लोन स्वीकृत होने की जानकारी दी। इसके लिए बैंक में खाता खोलने, दस्तावेजीकरण, मार्जिन मनी व स्टाम्प शुल्क लगने की जानकरी दी व इस पर 7000 रुपए लगने की बात कही थी। शिकायतकर्ता ने उक्त राशि मांगे जाने की शिकायत की थी।
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान देना बैंक मुख्यायल से प्रोसेसिंग शुल्क 6900 रुपए नियमानुसार जमा करने पर स्वीकृत राशि जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से दिए जाने की पुष्टि की।शिकायकर्ता ने उक्त राशि को खाता खोलने फोटो जरूरी होने पर रुपए प्रबंधक को रखवा दिया था और फोटो लाने की बात कहकर निकला था। उसे जिला उद्योग केंद्र के नाम पत्र भी दिया गया था।
सीबीआई की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ:- प्रबंधक ने सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील पेश की। राज्य विभाजन के बाद अपील को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को भेजा गया। राज्य गठन के बाद 24 वर्ष तक मामला यहां लंबित रहा। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने पुराने मामलों को निराकृत करने सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। इस पर मामले को सुनवाई के लिए काज लिस्ट में शामिल किया गया। 26 वर्ष पुराने इस मामले में सीबीआई की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ। अपील पर जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई में गवाह व शिकायतकर्ता के विश्वसनीय नहीं होने पर सीबीआई अदालत के आदेश को खारिज कर शाखा प्रबंधक को दोषमुक्त किया है।
