June 14, 2025

CG- सरकारी डॉक्टर अब निजी अस्पतालों में नहीं कर सकेंगे प्रेक्टिस

n6276846181724384991272f00c0f98007fa424dd3b6c8f7ab4a3c82f7fa0c195ce940637f5d16caae7e41c
Share

 

 

सामना – छत्तीसगढ़ में सरकारी डॉक्‍टर अब निजी अस्पतालों में जाकर प्रेक्टिस नहीं कर पाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस आशय का आदेश स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव चंदन कुमार ने जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि, निर्देशों का कड़ाई से पालन करने किया जाए।

आदेश में कहा गया है कि, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डाक्टरों को निजी प्रेक्टिस करने की छूट रहेगी, परंतु केवल कर्तव्य की अवधि के बाहर की जा सकेगी। उन्हें नर्सिंग होम या प्राइवेट क्लीनिक में जाकर इस प्रकार की प्रेक्टिस करने की अनुमति नहीं होगी।