Raigarhsamna

Raigarh- चैतन्य अग्निशिखा महाराज के करकमलों से शुरू होगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला उत्सव

24अगस्त से28अगस्त तक रहेगा मेला उत्सव

सामना – रायगढ़ शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्याम बगीची परिसर में श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यों के सहयोग से विगत 26 वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में ऐतिहासिक ढंग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला उत्सव का अनवरत आयोजन किया जा रहा है। जिसकी ख्याति पूरे छत्तीसगढ़ और देश के अनेक राज्यों तक है।

वहीं इस मेले में पूरे पांच दिनों तक तकरीबन तीन लाख से अधिक श्रद्धालुगण दर्शन-पूजन करने सुबह से रात तक दूर-दूर से आते हैं। धार्मिक इस परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार भी 24 से 28 अगस्त तक पांच दिवसीय 27 वें श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

इसके लिए श्याम बगीची परिसर में 15 हजार स्क्वेयर फीट में विशाल वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है जहाँ देश के नामचीन कलाकारों की मेहनत से इस बार भी स्वचालित झांकिया जिसके अंतर्गत मंदिर परिसर में तीन झांकियां लड्डू गोपाल, राधा कृष्ण, बांके बिहारी की लगाई जा रही हैं।

इसी तरह श्री श्याम मंदिर व भव्य पंडाल को भी मनभावन झालरों व फूलों से सजाया गया है साथ ही विशाल वाटर प्रूफ बनाए गए पंडाल में भगवान गणेश, कान्हा दही बिलोवन, कालिया मर्दन, गीता उपदेश, सुदर्शन चक्र, श्री कृष्ण जन्म सहित अनेक मनभावन स्वचालित झांकियां लगाई जा रही है। इसी तरह विशेष आकर्षण भगवान रामजी,

श्रद्धालुओं को मुम्ध करेगी साथ ही सनातन संस्कृति की महत्ता का आन भी हर पीढ़ी के श्रद्धालुओं को मिलेगा। इसी तरह परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी से अपडेट किया गया है ताकि दर्शनार्थ करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े व प्रशासन, पुलिस विभाग और यातायात विभाग का भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।

24 अगस्त शनिवार को शाम शाम पांच बजे श्याम बगीची परिसर में जन्माष्टमी झूले का राधाकृष्ण, श्री कृष्ण महारास, भोला बने मदारी की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। जिसकी खूबसूरती शुभारंभ पूज्य चैतन्य अग्निशिखा महाराज के करकमलों से होगा। साथ ही पूज्य चैतन्य अग्निशिखा महाराज के आशीर्वाद च सानिध्य में श्री श्याम मंडल के नवीन सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यगण चपथ भी लेंगे।

इसी तरह आगामी 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को अर्द्ध रात्रि में ऐतिहासिक एवं बादगार ढंग से भगवान श्री कृष्ण जी का अलौकिक श्रृंगार, फूलों व इत्र की बारिश कर उनकों माखन मिश्री व अनेक मिष्ठान का श्रद्धा से भोग अर्पित कर पूजा-अर्चना व महाआरती, शंख ध्वनि व पवित्र मंत्र श्री राधे के जयघोष के साथ मनाया जाएगा। इसी तरह दूर दराज से दर्शनार्य करने आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए झांकियों की प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।

इस आयोजन को भव्यता देने व राफल बनाने में श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्द्रा सचिव सुनील अग्रवाल वकील, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र बेरीवाल, सह सचिव विजय बंसल, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, बसंत पालीवाल, डॉ गौतम शर्मा, गजेंद्र गर्ग, जगदीश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण शर्मा, महस नरेंद्र रतेरिया, नितेश अग्रवाल, शिव थचाईतः आनंद गर्ग, विनोद अग्रवाल, दीपक गर्ग, गुलाब डालमिया, हर विलास अग्रवाल, हेमंत शर्मा, जयप्रकाश गोयल, कैलाश सावड़िया, कमल अग्रवाल, ललित बोंदिया, महावीर अग्रवाल, मुकेश गोथल, टिंकू अग्रवाल, राजेन्द्र केडिया, राजेश बोरवेल, रवि शर्मा, सचिन बंसल, संजय अग्रवाल, सुनील बंसल सहित अनेक सदस्यगण जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button