Raigarh महिला की हत्या में शामिल तीसरा फरार आरोपी गिरफ्तार
सामना – रायगढ़- रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कया में महिला भगवती राठिया की हत्या के फरार आरोपी जगनंदन राठिया को घरघोड़ा क्षेत्र में गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है ।
7 जुलाई 2023 की रात ग्राम कया में भगवती राठिया (64 वर्ष) अपनी मौसी के घर आयी थी। दोनों ने साथ में खाना खाया और घर के बाहर सो गईं। उसी दौरान, फुलसिंह राठिया, जगनंदन राठिया और एक नाबालिग बालक घर में घुस आये और भगवती राठिया पर बांस के डंडे, लकड़ी से मारपीट शुरू कर दिया रुकी राठिया ने चीख-पुकार मचाई और लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक भगवती राठिया की मृत्यु हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतिका के शव पंचानामा कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई।थाना घरघोड़ा के अपराध क्रमांक 265/2023 धारा 450, 302, 34 आईपीसी में विवेचना के दौरान पुलिस ने फुलसिंह (उम्र 45 वर्ष) के साथ नाबालिग बालक को हत्या के अपराध में कोर्ट पेश कर रिमांड लिया गया। तीसरा आरोपी, जगनंदन राठिया, फरार हो गया था ।
मामले में आरोपित के फरार में रहने पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा धारा 173(8) द.प्र.सं. के तहत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध चालान पेश किया गया था।थाना प्रभारी अमित तिवारी के नेतृत्व में आज दोपहर मामले के फरार आरोपित जगनंदन राठिया पिता सकल सिंह राठिया उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम कया, थाना घरघोडा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।