Raigarhsamna

Raigarh- महिला गार्ड से अभद्र व्यवहार करने वाले युवक पर एफआईआर दर्ज

सामना-रायगढ़- चक्रधर बाल सदन अंतर्गत सखी सेंटर में कार्यरत महिला गार्ड से अभद्र व्यवहार करने के मामले में पीड़िता के आवेदन पर पर युवक अनुज मिश्रा के विरुद्ध थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह है मामला – मौहापाली थाना तमनार जिला रायगढ की स्थानीय महिला जो वर्तमान में सखी निवास रायगढ में गार्ड के पद पर कार्यरत है, 28 अगस्त की रात 12:40 बजे अनुज मिश्रा ने उसका रास्ता रोककर अभ्रद व्यवहार किया।पीड़िता के लिखित आवेदन पर धारा 127(1), 296 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पीड़िता ने लिखित आवेदन में बताया कि वह सखी निवास में गार्ड के पर कार्यरत है,वह 27 अगस्त को डयूटी के बाद अपनी दीदी,बहन व पडोस के बड़े भाइयों के साथ 9 बजे जन्माष्टमी मेला घूमने गई थी,दीदी व बहन को मेला घुमाकर वापसी में बहनों को घर छोड़ने के बाद वह सखी निवास जा रही थी लगभग 12:40 को सखी निवास जाने के रास्ते में खुद को न्यूज  रिपोर्टर बताते हुये अनुज मिश्रा ने उसे रोका और पीड़िता के साथ बहस भी की, वह नशे की हालत में था, झगड़े के दौरान शोरगुल सुनकर सभी साथी बाहर निकले और मैडम (प्रबंधक)को फोन करके बुलाये मैडम ने अनुज मिश्रा को डांटकर भगाया।

इसलिए पीड़िता ने मांग कि है कि उसके साथ अभद्र व्यवहार करने वाले अनुज मिश्रा के विरुद्ध उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button