Raigarhsamna

Raigarh डेंगू से बचाव की जिम्मेदारी नहीं निभा रही शहर सरकार- नरेश गोरख

पूर्व एल्डरमेन नरेश गोरख ने शहर सरकार व प्रशासन से किये कई सवाल

सामना – रायगढ़ – रायगढ़ नगर निगम के पूर्व एल्डरमेन और भाजपा नेता नरेश गोरख के शहर में बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर शहर सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रायगढ़ शहर के 48 वार्डों मे डेंगू को लेकर लोगों मे भय का माहौल है और शहर की सरकार गायब है

महापौर जानकी काटजू का कहना है कि मेरी बात कोई नही सुन रहा है तो उनके पार्षद खुद अपने ही सरकार के लिए धरने दे रहे है क्योंकी उनके वार्डों मे काम ही नही हो रहा है। गोरख ने कहा कि जब से यह शहर सरकार चुनी गई है तब से आज तक जनहित के एक भी कार्य नहीं हुए,सिवाय निगम के नियमों का हवाला देकर अवैध उगाही के।

आखिर कहां गया राजस्व का पैसा ??? शहर के निचले वार्डों मे मटमैला पानी का सप्लाई हो रहा है अमृत मिशन के नलो मटमैला पानी पीना पड़ रहा है,जबकि नल कर मे लोगों से सैकडो रूपये जा रहे हैं, क्या नगर निगम केवल टैक्स वसूली के लिए है???लोगो को सुविधा के नाम पर क्या दिया पिछले पांच वर्षों मे नगर निगम ने ये बताये???

उल्लेखनीय है कि जब भाजपा विधायक स्व रोशन लाल अग्रवाल का कार्यकाल था तब वे स्वयं शहर के हर छोटे बड़े नाले नालियों को अपनी निगरानी मे साफ करवाते थे दवा का छिड़काव करवाते थे जिससे डेंगू इतने वृहद स्तर में नहीं फैला था जितना कि आज फैला है ।

आज नगर निगम के उदासीन रवैया के कारण लोगों में डर का माहौल है। निस्संदेह जिला कलेक्टर द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है डेंगू को लेकर पर इससे क्या होगा,लोग तो जागरूक हैं वो अपने आसपास साफ साफई का पूरा ध्यान रखते हैं परन्तु निगम को नियमित दवा का छिड़काव करना चाहिये जो नही किया जा रहा है । इससे लोगों मे बेहद आक्रोश है। उनका मानना है कि पूर्व मे जब नगर निगम भाजपा द्वारा संचालित था तब हमे किसी भी प्रकार का कोई परेशानी का सामना नही करना पडता था। आज नगर निगम मे भ्रष्टाचार अपने चरम पर है किसी भी प्रकार के काम कराने जाने पर काम के अनुसार बोली लगती है जब तक उतनी रकम दी नहीं जाती, जाता तब तक काम रोक दिया जाता है , नगर निगम आयुक्त हो या कांग्रेस की महापौर, या वहा पदस्थ कर्मचारी सब मनमानी कर रहे हैं, इससे आमजन परेशान है क्योंकि उनका सुनने वाला कोई नही है।

आगे नरेश गोरख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कांग्रेस की निगम सरकार को भरपूर सहयोग कर रही है लेकिन उनके उदासीन रवैया की वजह से शहर मे कोई काम हो ही नही रहे है बस वो लोग आपस मे बंदरबांट पर लगे है । जिससे सीधा नुकसान लोगो को हो रहा है, भाजपा पार्षद हो या कांग्रेस पार्षद उनके वार्डों मे कोई भी प्रकार के काम नही हो रहे है , नल मे पानी नही आता, सड़कें टूटी फूटी , बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है । किसी प्रकार के परमिशन नही मिल रहे है लोगो को भटकना पड रहा है । जब से रायगढ़ मे नगर पालिका निगम का गठन हुआ आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बनी है यहां पर । निश्चित ही रायगढ़ की जनता इन्हें आने वाली नगर निगम चुनाव मे जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button