August 2, 2025

CG Transfer मेडिकल कॉलेजों में सर्जरी,डीन समेत 24 अधिकारियों के प्रभार बदले

Screenshot_20241004_201200_Chrome.jpg
Share

सामना- छत्तीसगढ़ शासन ने  चिकित्सा शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इस फेरबदल में शासकीय मेडिकल कॉलेजों के डीन और सुप्रीटेंडेंट के प्रभार बदले गए हैं।

छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों (शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों) के डीन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट,असिस्टेंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट सहित 24 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर उन्हें नवीन पदस्थापना दी है।

जारी आदेश के मुताबिक डॉ. यू.एस पैकरा (प्रभारी संचालक, चिकित्सा शिक्षा एवं अधिष्ठाता, स्व. बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर, जिला- बस्तर एवं अतिरिक्त प्रभार अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर, जिला-कांकेर ) को प्रभारी संचालक चिकित्सा शिक्षा का प्रभार सौंपा गया है। 

इसी तरह स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ के डीन डॉ. पी.एम लुका को अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव का प्रभार सौंपा  गया है

उनकी जगह अब डॉक्टर विनीत जैन रायगढ़ मेडिकल के नए अधिष्ठाता (डीन) होंगे

रायपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर तृप्ति नगरिया की जगह  डॉ विवेक चौधरी (विभागाध्यक्ष और डीन) को डीन बनाया गया है। अम्बेडकर अस्पताल में अधीक्षक के पद पर डॉ. एस बीएस नेताम की जगह डॉ. संतोष सोनकर को जिम्मेदारी दी गई है

इसी तरह डॉ. अविनाश मेश्राम,डॉ. रमणेश मूर्ति,डॉ. याश्मीन खान,डॉ. प्रदीप बेक.,डॉ. रेणुका गहने,,डॉ. श्रीमती रंजना आर्या,डॉ. संतोष सोनकर,राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव को भी नवीन पदस्थापना दी गई है।

देखिए पूरी लिस्ट…