October 19, 2025

अग्निवीर सेना भर्ती के प्रतिभागियों को ना हो परेशानी -कमिश्नर बृजेश सिंह

IMG-20241127-WA1131.jpg
Share

सामना – रायगढ़- रायगढ़ स्टेडियम में 4 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन होगा। भर्ती में प्रदेश भर के युवा प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें प्रतिभागियों को रुकने सहित किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर शहर के सभी सामुदायिक भवनों में जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश निगम कमिश्नर  बृजेश सिंह क्षत्रिय ने दिए हैं।


प्रदेश के सभी जिलों से 12000 से भी ज्यादा युवा प्रतिभागी अग्निवीर सेना भर्ती प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। सेना भर्ती रायगढ़ स्टेडियम में 4 दिसंबर 2024 से शुरू होगा, जो 12 दिसंबर 2024 तक चलेगा।

ठंड के दिनों को देखते हुए प्रतिभागियों को निशुल्क रुकने, अपनी प्रतिस्पर्धा से संबंधित तैयारी करने प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए की व्यवस्था निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके लिए शहर के सभी सामुदायिक भवनों को निगम प्रशासन द्वारा अभी से ही आरक्षित कर ली गई है, यानी अग्निवीर भर्ती संपन्न हो जाने तक सभी सामुदायिक भवनों के बुकिंग निरस्त कर दी गई है एवं भवनों को अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आने वाले प्रतिभागियों के लिए आरक्षित कर दी गई है।

कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रैन बसेरा, कबीर चौक सामुदायिक भवन, पॉलिटेक्निक कॉलेज हॉस्टल, खर्राघाट सामुदायिक भवन, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड नया एवं पुराना बस रैन बसेरा ,सामुदायिक भवन, वेयर हाउस सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी सामुदायिक भवनों की साफ सफाई, बिजली, पानी सहित जरूरी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों को दिए।

उन्होंने शुद्ध पीने की पानी की व्यवस्था रखने, प्रति दिवस शौचालय की सफाई, आवश्यकता अनुसार बाल्टी, मग सभी सामुदायिक भवनों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती प्रतिस्पर्धा में प्रदेश के भावी भविष्य युवाओं द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। ठंड बढ़ी हुई है और तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए सभी सामुदायिक भवनों में समुचित अलाव जलाने और प्रतिभागियों के रहने की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को दिए गए हैं।