छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा में मुठभेड़ में 7नक्सली ढ़ेर,AK 47सहित अन्य हथियार बरामद

सामना – छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा में मुलगू जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया गया है। फिलहाल चालपाका के जंगलों में मुठभेड़ जारी है।
AK 47सहित अन्य हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से सात नक्सलियों के शव मिले हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। ग्रेहाउंड्स फोर्स मौके पर ही मौजूद है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान हुई
इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हुई है,जिनमें कुरसम मंगू, एगोलापु मल्लैया, मुसाकी देवल, मुसाकी जमुना, जय सिंह, किशोर और कामेश शामिल हैं।
सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने की गोलीबारी
दरअसल इथुरुनगरम के चालपाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे,इसी दौरान नक्सलियों ने हमारे जवानों को टारगेट करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 7 नक्सलियों को गोली लगी और उनकी मौत हो गई। इलाके में अब भी जवानों की टीमें नक्सलियों की तलाश में जुटी हैं।
