छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बारिश रहेगी जारी! गिरेगा तापमान
सामना – मौसम विभाग के अनुसार,अगले चार दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। फैजल तूफान का असर प्रदेश में भी देखा जा रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शनिवार से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश हो रही है।
बारिश और बादलों की वजह से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बदलाव से ठंड कुछ हद तक कम हो गई है, लेकिन बारिश के चलते आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने रायगढ़ रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और अन्य 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।
इसके अलावा, अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक और बढ़ सकता है।
बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक गहरा दबाव बना हुआ है, जो उत्तर-पश्चिम दिशा में लगातार बढ़ रहा है। इसके और मजबूत होने की संभावना है,उसके बाद इसके लगातार उत्तर-उत्तरपश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने, श्रीलंकाई तट को छूने और तमिलनाडु तट तक पहुंचने की संभावना है। इसके चलते दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।