Raigarh वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत,परिजनों ने नहीं कराया पीएम,शव लेकर गृह ग्राम निकले
सामना -रायगढ़ – जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलपाली स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं की हॉस्टल में रह रही छात्रा की अचानक मौत हो गई,जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी।इधर मृतक छात्रा के परिजन बिना पीएम करवाए छात्रा के शव को लेकर अपने गृह ग्राम रवाना हो गए हैं।जिसके बाद से अनेक सवाल खड़े हो गए हैं।
मामला सोमवार की सुबह का है जब रोजाना की तरह छात्र स्कूल पहुंचे लेकिन स्कूल पहुंचते ही प्रबंधन ने स्कूल की छुट्टी कर दी,इस छुट्टी का कारण स्कूल छात्रावास में रहकर कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की मृत्यु बताई गई।
मृतक छात्रा थाना माल खरौदा ग्राम कोता,सक्ति जिले की है,वहीं इस घटना की जानकारी प्रबंधन ने परिजनों को दी,सूचना मिलते ही वे भी पहुंचे
छात्रा की मृत्यु किन कारणों से हुई है यह अब तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह छात्रा की अचानक तबियत बिगड़ी जिसके बाद वह बेहोश हो गई।
बताया जा रहा है कि छात्रा बाथरूम में थी जब काफी देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो उसके दोस्तो ने उसकी सूचना प्रबंधन को दी।बाथरूम का दरवाजा किसी तरह खोलकर देखा गया तब छात्रा बेहोश पाई गई या शायद तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी ।
आनन फानन में मृतक छात्रा को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक छात्रा को जिंदल अस्पताल ले जाया गया
जहां जिंदल अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन को शव मर्चुरी रूम में रखवाने की बात कही, लेकिन जिंदल के डॉ अर्नब मुखर्जी का कहना है कि बताया कि छात्रा के शव को जो लाये थे उनके किसी बात पर झगड़े हो रहे थे और फिर बिना बॉडी को रखे वे शव को अपने साथ ले गए।
क्या कहते हैं वैदिक स्कूल के प्रिंसिपल
वैदिक स्कूल के प्रिंसिपल दुष्यंत त्रिपाठी का कहना है कि छात्रा बीती रात तक बहुत अच्छी थी डांस भी की थी खेल रही थी और रात का खाना भी अच्छे से खाई थी।सुबह उसने अपने दोस्तों से कहा को बोली कि मुझे जल्दी फ्रेश होने बाथरूम जाना है मुझे पहले जाने दो। जाने के बाद जब बहुत देर तक वह नहीं निकली तो बाथरूम का गेट तोड़कर छात्रा को बेहोशी की हालत में निकला गया और निजी अस्पताल ले जाया गया।
परिजनों ने क्यों नहीं कराया पीएम
मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा के परिजन छात्रा के शव को लेकर अपने गृह ग्राम रवाना हो गए हैं जबकि छात्रा की अचानक हुई मृत्यु ने अनेक सवालों को जन्म दे दिया है ऐसे में पुलिस कार्रवाई और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए छात्रा का पीएम होना आवश्यक था, लेकिन छात्रा के परिजन जिस तरह से शव को बिना पीएम करवाए उसे अपने साथ ले गए यह अनेक संदेहों को जन्म दे रहा है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस मामले में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज का कहना है कि छात्रा के शव को गृह ग्राम उनके परिजन ले जा रहे हैं। जूट मिल पुलिस ने मालखरौदा थाने में सूचना दे दी है और थाने की टीम भी मालखरौदा रवाना हो रही है। टीआई ने कहा कि मैं और मेरी टीम वैदिक इंटरनेशनल स्कूल जांच और पूछताछ के लिए जाएंगे वहां हर एंगल से पूछताछ की जाएगी। मालखरौदा थाने में परिजन जीरो में एफ आई आर करवाएंगे उसके बाद डायरी रायगढ़ आयेगी, फिर पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
अनेक सवाल हुए खड़े
गौरतलब है कि छात्रा की अचानक हुई मौत के बाद भी चुपचाप तरीके से बिना पीएम करवाए, स्कूल प्रबंधन या परिजनों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए इस तरह आनन फानन में छात्रा की मौत पर चुप्पी अनेक सवालों को जन्म दे रही है।वहीं छात्रा जब कल रात तक स्वस्थ थी फिर अचानक सुबह उसकी मौत होना संदिग्ध प्रतीत होता है,ऐसे में छात्रा की मौत के बाद से इस तरह आनन फानन में जिला अस्पताल में पीएम करवाने की बजाय शव को लेकर जाना और ऐसे हालातों में अस्पताल परिसर में परिजनों का आपसी झगड़ा होना और स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचित ना किया जाना अनेक सवाल खड़े करता है।जो सीधे तौर पर छात्रा की मृत्यु के कारणों को छिपाने की कोशिश का प्रयास दर्शाता है।
आज स्कूल में 10 वीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं होनी थी,बताया जा रहा है कि जैसे ही छात्र परीक्षा देने स्कूल पहुंचे प्रबंधन द्वारा छुट्टी कर दी गई जिससे परीक्षाएं भी आयोजित नहीं की सकी।
बहरहाल इस खबर पर अपडेट जारी है..