July 31, 2025

Raigarh पार्टी और जनता तय करेगी कौन लड़ेगा चुनाव,मै या मेरी पत्नी- आशीष ताम्रकार

Screenshot_20241223_131747_Facebook.jpg
Share

सामना – रायगढ़- नगर निगम के वार्डों का आरक्षण होने के बाद अब वरिष्ठ पूर्व भाजपा पार्षद आशीष ताम्रकार के चुनाव मैदान में उतरने के रास्ते साफ हो गए हैं,तो वहीं उनकी पत्नी श्रद्धा आशीष ताम्रकार भी चुनाव लड़ सकती हैं।आशीष ताम्रकार नगरपालिका परिषद् के समय से(1999 से 2019 तक ) बीजेपी पार्टी से लगातार चार बार पार्षद रह चुके हैं।

पूर्व पार्षद आशीष ताम्रकार या उनकी पत्नी अब एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। इस बार उनका चुनावी वार्ड, वार्ड नंबर 27 होगा,नगर निगम के वार्डों के आरक्षण में आशीष ताम्रकार का वार्ड नंबर 26 सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो गया है यही कारण है कि आशीष अब इस वार्ड से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे

वार्ड नंबर 27 हुआ पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित

 नगर निगम के वार्डों का आरक्षण होने के बाद वार्ड नंबर 27 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है,पूर्व में यह वार्ड सामान्य वर्ग होने के कारण सविता राजेन्द्र ठाकुर ने यहां से चुनाव लड़ा और जीत हासिल कि, लेकिन इस बार के बदले समीकरण से वह  इस वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पायेंगी,चूंकि आशीष ताम्रकार ओबीसी से आते हैं लिहाजा वे वार्ड क्रमांक 27 से अपना भाग्य आजमायेंगे तो वहीं वार्ड क्रमांक 26 सामान्य महिला होने के कारण सविता राजेन्द्र ठाकुर इस वार्ड से चुनाव लड़ सकती हैं

आशीष ताम्रकार का चुनावी सफ़र

आशीष ताम्रकार का चुनावी सफ़र 1999 से शुरू हुआ जब उन्होंने में पहला चुनाव लड़ा,तब से लेकर 2014 तक के चुनाव में उन्हें अपने वार्डवासियों का भरपूर विश्वास मिला और वे अपने वार्ड के अजेय योद्धा बनकर चुनाव में जीत हासिल करते रहे।

1999 से 2019 तक रहे पार्षद

वर्ष 1999 में रायगढ़ नगर पालिका परिषद था,जिसमें उन्होंने अपना पहला चुनाव जीता,दूसरी बार आशीष ने 2004 में चुनाव लड़ा और जीते, आशीष ने 2009 में तीसरी बार चुनाव लड़ा और विजयी रहे,जिसके बाद उन्होंने चौथा चुनाव 2014 में अतरमुड़ा क्षेत्र वार्ड क्रमांक 26 से लड़ा और चुनाव जीते। इस तरह आशीष ने अपनी राजनीतिक सफ़र की शानदार चार पारी खेली इसके लिहाज से उनके पास वार्ड नंबर 26 और 27 दोनों ही चुनावी विकल्प रहे हैं।

श्रद्धा आशीष ताम्रकार भी लड़ सकती हैं चुनाव

वर्ष 2019 में वार्ड नंबर 26 महिला सीट होने के कारण आशीष ताम्रकार ने अपनी पत्नी श्रद्धा ताम्रकार को चुनाव लड़ाया था लेकिन भाग्य ने इस बार उनका साथ नहीं दिया और कम वोटो के अंतर से ही सही वह चुनाव हार गईं।अब जब वार्ड नंबर 27 ओबीसी के लिए आरक्षित हुआ है ऐसे में आशीष ताम्रकार अपनी पांचवीं पारी खेलने के लिए तैयार हैं तो वहीं आशीष का कहना है कि वे या उनकी पत्नी कोई भी चुनाव लड़ सकता है।

क्या कहते हैं आशीष ताम्रकार

इस संबंध में आशीष ताम्रकार का कहना है कि इस बार के चुनाव में मैं या मेरी पत्नी कोई भी चुनाव लड़ सकता है,जिसका अंतिम फैसला पार्टी और आम जनता करेगी कि… “मैं या मेरी पत्नी” और जो भी फैसला लिया जाएगा हम उसी के अनुरूप जाएंगे।वहीं सविता राजेंद्र ठाकुर के साथ वार्ड के बदलाव पर आपसी सामंजस्य पर आशीष का कहना है कि उनकी ऐसी कोई बात अब तक नहीं हुई है।