July 31, 2025

छत्तीसगढ़ में 1 मार्च के पहले सम्पन्न होंगे नगरीय निकाय चुनाव

Screenshot_20241222_100638_Chrome.jpg
Share

सामना – छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा है  कि 1 मार्च के पहले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पूरे हो जाएंगे।

चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षा प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्री बोर्ड एग्जाम भी प्रभावित न हो इसका ख्याल रखेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि यह चुनाव कितने चरण में होंगे इस पर अभी मंथन बाकी है।

आज ही राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली है। बैठक के बाद जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि चुनाव आयोग की सारी तैयारी पूरी हो गई है। जिलों के कलेक्टर, एसपी ने अपनी तैयारी रिपोर्ट पेश की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षित और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराएंगे।