July 31, 2025

सैफ़ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी दुर्ग में पकड़ाया

n6481750541737209427353e9c01f4fecbfb82900eed4c6e91a74543ec47b3f521e055969754e343aa60af3.jpg
Share

मुंबई पुलिस करेगी शिनाख्त

सामना – बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के मामले में छत्तीसगढ़ के  दुर्ग में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन में ट्रेन से पकड़ा गया, जिसके बाद उसे जीआरपी थाने ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी

छतीसगढ़ पुलिस के मुताबिक आरोपी की जो फोटो मुंबई पुलिस की तरफ से दी गई थी और रेलवे स्टेशन से पकड़े गए शख्स की शक्ल एक जैसी है।

दरअसल शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस मुंबई से दुर्ग करीब दोपहर 1.30 बजे पहुंची थी और आरोपी जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था,मुख्य आरोपी की शिनाख्त के लिए रात करीब 8 से 9 बजे मुंबई से टीम दुर्ग पहुंचेगी।

सैफ अली खान पर गुरुवार की सुबह मुंबई के बांद्रा में 12वीं मंजिल स्थित उनके फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, एक्टर पर गर्दन और रीढ़ समेत कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई।

सैफ़ अली खान को आईसीयू से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं, तीन से चार दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।