October 19, 2025

सैफ़ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार,जुर्म कबूला

Screenshot_20250119_091728_X.jpg
Share

सामना – एक्टर सैफ अली खान के घर पर हमला करने वाले हमलावर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे में आरोपी को पकड़ लिया, जिसने ये स्वीकार किया कि उसने सैफ के घर में घुसकर उन पर हमला किया था।

वेटर का काम करता है आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद आलियान उर्फ BJ के रूप में हुई है, जिसने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम विजय दास बताया था,वह एक रेस्टोरेंट में वेटर के तौर पर काम करता है। मुंबई पुलिस ने ठाणे से इस शख्स को गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है।

झाड़ियों में छिपा हुआ था आरोपी

सूत्रों के मुताबिक आरोपी पहले ठाणे के एक होटल में काम करता था। पुलिस ने उसे हीरानंदानी एस्टेट स्थित एक निर्माण स्थल पर ट्रैक किया, जहां वो घनी झाड़ियों में छिपा हुआ था। काफी समय तक तलाशी लेने के बाद, पुलिस ने उसे पकड़ लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी हिरासत की मांग करेगी। उसकी गिरफ्तारी से इस मामले में और अहम खुलासे होने की संभावना है।

सैफ पर  घर में हमला

सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा वाले घर में चोरी के मकसद से आए एक व्यक्ति ने चाकू घोंप दिया। 54 साल के अभिनेता को उनके घर पर हुए हमले में गर्दन और रीढ़ के पास चाकू के कई वार लगे। उन्हें ऑटो रिक्शा की मदद से लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई और अब वो खतरे से बाहर है।