July 31, 2025

कांग्रेस में नहीं बदले जाएंगे जिलाध्यक्ष,चुनाव के बाद होगा बदलाव

n648256901173726858206237074fe7669c25d30f5ae979c34246ee2d3c3c975bb6b6a7f4e074f31b3819bb.jpg
Share

सामना – छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में जिलाध्यक्षों को बदले जाने की कवायद चल रही थी लेकिन फिलहाल इस पर विराम लग गया है।

पीसीसी चीफ ने साफ कर दिया है कि फिलहाल किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया जा रहा है।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज हाईकमान को पदाधिकारियों की लिस्ट दे चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं के साथ भी मीटिंग हो चुकी है। अब तक केवल 3 जिला अध्यक्षों के नाम ही AICC ने जारी किए हैं। पार्टी में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से पहले ही निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पार्टी ने ऑब्जर्वर भी बना दिए हैं।

जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि सीनियर नेताओं के साथ इस संबंध में बैठक हुई है। संगठन को जहां भी कमजोर स्थिति दिखेगी, वहां के लिए सूची आती रहेगी। फिलहाल सभी जिला अध्यक्षों को अपना-अपना काम करने के लिए कहा गया है।

लोकसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस संगठन और जिला अध्यक्षों के बदलाव की चर्चा चल रही है। दरअसल, कांग्रेस में कई जिला अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो गया है। दूसरी ओर बदलाव की संभावना को देखते हुए पुराने जिला अध्यक्ष निकाय चुनाव की तैयारियों में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसका सीधा असर निकाय चुनाव की तैयारियों में पड़ता दिख रहा है। अब तक कांग्रेस ने जिलों में बैठकें नहीं की हैं।