Raigarh बीजेपी की दिग्गज प्रत्याशी पूनम सोलंकी निर्विरोध जीतीं

कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस
सामना -रायगढ़ -छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने से पहले ही बीजेपी की दिग्गज प्रत्याशी ने निर्विरोध जीत हासिल कर पार्टी की जीत का खाता खोल दिया है।
रायगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 18 से बीजेपी प्रत्याशी पूनम सोलंकी के समक्ष कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने चुनाव से पूर्व ही अपना नामांकन वापस लेते हुए मैदान से बाहर हो गई हैं।
जिससे बीजेपी प्रत्याशी पूनम सोलंकी निर्विरोध ही चुन ली गई हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने यह फैसला अपने पति के स्वास्थ्यगत कारणों से किया है। शीला साहू के पति फूलचंद साहू जिला अस्पताल में भर्ती हैं,जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज जारी है।
इधर बीजेपी नेत्री को मिली इस जीत से पार्टी में खुशी का माहौल है ,रायगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और बीजेपी जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान ने इस मौके पर बीजेपी नेत्री पूनम सोलंकी को बीजेपी का गमछा पहनाकर उन्हें जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
गौरतलब है कि वार्ड क्र 18 बीजेपी का अभेद किला माना जाता है,बीजेपी ने हर बार यहां से एकतरफा जीत हासिल की है,पूनम सोलंकी पिछले निकाय चुनाव में दूसरी बार पार्षद चुनी गई थीं,अब यह उनका तीसरा कार्यकाल शुरू हो चुका है,इससे पहले उनके पति दिबेश सोलंकी इस वार्ड से तीन बार पार्षद रहे हैं।
इसलिए इस बार भी कांग्रेस को इस वार्ड से प्रत्याशी नहीं मिल रहा था,जो इस किले को ढहा सके,मजबूरन कांग्रेस ने शीला साहू को टिकट देकर औपचारिकता पूरी की,लेकिन इससे पहले कि चुनाव का मैदान तैयार हो पाता कांग्रेस प्रत्याशी ने पति के स्वास्थ्य गत समस्याओं के कारण मैदान ही छोड़ दिया जिससे एक बार फिर बीजेपी का यह किला और अधिक मजबूत हो गया।
