July 31, 2025

रायगढ़ में चुनाव से पहले ही बीजेपी की जीत,कांग्रेस प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ा

Screenshot_20250116_100701_Chrome.jpg
Share

सामना -रायगढ़ -छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में रायगढ़ नगर निगम का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है,क्योंकि यहां एक बाद एक दो कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लेकर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।

यानी इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को निर्विरोध जीत हासिल हुई है। इस निर्विरोध जीत से बीजेपी में खुशी की लहर है।

वार्ड नंबर 45 से बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है,जहां वार्ड नंबर 45 भगवानपुर के कांग्रेस प्रत्याशी  खीरीलाल साहू ने अपना नामांकन वापस ले लिया,ऐसे में बीजेपी कैंडिडेट नारायण पटेल निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गए।

वार्ड नंबर 18 से पूनम सोलंकी  निर्विरोध निर्वाचित

वहीं वार्ड नंबर 18 दारोगा पारा की बीजेपी नेत्री यानी बीजेपी पार्षद प्रत्याशी पूनम सोलंकी भी निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गई हैं, कांग्रेस की प्रत्याशी शीला साहू ने पति की स्वास्थगत परेशानियों का कारण बताते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया है।

कलेक्ट्रेट में मचा बवाल

इधर नामांकन वापसी के दौरान बीजेपी और कांग्रेस नेताओं,कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ,जहां स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया गया। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 23  के कांग्रेस प्रत्याशी शरद महापात्रे भी अपना नामांकन वापस लेने वाले थे, हालांकि उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है,इसी बीच कांग्रेसियों ने भाजपाइयों पर उनके प्रत्याशियों पर दबाव डालने का आरोप लगाया जिससे देखते ही देखते माहौल गरमा गया।