May 2, 2025

Raigarh भूत-पिशाच संग निकलेगी भोलेनाथ की भव्य बारात

IMG-20250224-WA0809.jpg
Share

सामना – रायगढ़- शहर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर की सुख समृद्धि के लिए भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाता है। आयोजककर्ता जिम्मी अग्रवाल व सहयोगी ओमकार तिवारी के नेतत्व एक विशाल जुलूस का अयोजन विगत तीन वर्षों से देखा जा रहा है।

इस वर्ष महाशिवरात्रि 26 फरवरी दिन बुधवार को शिव बारात का आयोजन धूमधाम से किया जाना सुनिश्चित हुआ है।शिव बारात में हर वर्ष भोले बाबा अपने भूत-पिशाच के साथ शहर में हजारों भक्तों के साथ निकलते हैं।

इसी तारतम्य में इस वर्ष भी अनेकों प्रकार के बाजा व झांकी से भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी।

आयोजक जिम्मी अग्रवाल ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि यह बारात हजारों शिव भक्तों की श्रद्धा के साथ संपन्न होती है। हमारे सनातन धर्म की एकता व अखंडता को प्रदर्शित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

जिम्मी अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रुद्राभिषेक किया जाएगा , शाम 5 बजे भोलेनाथ की सामुहिक आरती के बाद बारात गौरीशंकर मंदिर से प्रारंभ होंगी , शहर भ्रमण कर पुनः गौरीशंकर मंदिर में समाप्त होगी, जहाँ भव्य भंडारा में प्रासाद ग्रहण करेंगे। आयोजक जिम्मी ने समस्त नगरवासियों को आमंत्रित कर शामिल होने का निवेदन भी किया है।

शिव बारात में सहयोगी की भूमिका निभा रहे ओमकार तिवारी ने बताया कि इस वर्ष बारात में अनेक प्रकार के बाजा है , जैसे कर्मा नृत्य , ओडिशा के प्रसिद्ध संबलपुरी धुमाल , छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध विनायक धुमाल बिलासपुर , युवाओ को एक करने हेतु बिलासपुर का विनायक जोन , अकलतरा का ब्लोअर मशीन , प्रिस्टल और बेहतरीन लाइट की छतरी , शिवरीनारायण की बग्गी , मनमोहक भगवान भोलेनाथ की झांकी , एक दर्जन ढोल वादक , बैंड पार्टी , भूत की टोली के साथ भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी।

यह बारात गौरी शंकर मंदिर से 5 बजे चालू होकर शहर के मुख्य मार्ग , सुभाष चौक,सदर बाजार , थाना रोड , हांडी चौक , घड़ी चौक , सत्तीगुड़ी चौक , नटवर स्कूल रोड , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक , एमजी रोड , रामनिवास चौक होते हुए पुनः गौरी शंकर मंदिर में समाप्त होगी। सहयोगी ओमकार ने भी समस्त शिवभक्तों को बारात में आमंत्रित किया है और शामिल होने हेतु अपील भी कीहै।