May 2, 2025

Raigarh स्कूल में निकला जहरीला सांप,सर्प रक्षक टीम ने किया रेस्क्यू

IMG-20250224-WA0808.jpg
Share

सबसे खतरनाक सांपों में है रसल वाइपर

सामना -रायगढ़ – शहर के गोबर्धन पुर स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पढ़ाई के दौरान शिक्षिका ने यहां एक चार फीट लंबा सांप देखा।

स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना सर्प रक्षक समिति को दी,सूचना पाकर समिति के उपाध्यक्ष रवि मीरी और सचिव सुमित बेहरा स्कूल पहुंचे। जहां सांपों को इंसानों से और इंसानों को सांपों से बचाने की इस मुहिम में उन्होंने एक जहरीले सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में रिलीज़ किया।

दरअसल रेस्क्यू किया गया सांप रसल वाइपर था,जो भारत में पाए जाने वाले चार सबसे खतरनाक,आक्रामक और जहरीले सांपों में से एक है। समय रहते सर्प रक्षक समिति के सदस्यों ने इसका रेस्क्यू कर कहीं ना कहीं बड़ी घटना होने से बचा किया।

रेस्क्यू करने के बाद उन्होंने इस साँप के साथ साथ अन्य सभी जेहरीले सांपों और मुख्य रूप से दिखने वाले साँपो के बारे मे जानकारी दी,जिससे सभी बच्चो मे फैली भ्रान्तियों को दूर करा कर उन्हे जागरूक किया जा सके।

रसल वाइपर के बारे में खास जानकारी-सर्प रक्षक समिति रायगढ़ की ओर से

यह सांप अंडे नहीं देता, बल्कि सीधे बच्चे को जन्म देता है।
इसकी मादा एक बार में 40 से ज़्यादा बच्चे पैदा कर सकती है।जिनमे से केवल 4 से 5 ही बच पाते है अन्य बच्चे किसी ना किसी कारण से मर जाते है( भूख, वातावरण, इंसानो द्वारा मारा जाना आदि)

इसे रसल्स वाइपर, पहाड़ चित्ती, चित्ती बोड़ा, चन्दन बोड़ा, महामंडल, जत्थर्रा, महाराष्ट्र मे घोणस नाम से भी जाना जाता है

हेमोटॉक्सिक जहर से लेस,एशिया महाद्वीप का सबसे बड़े दातों वाला साँप भी यही है,

यह अति आक्रामक और बहुत विषैला साँप होता है

पहचान शरीर मे बने गोल गोल छल्ले जैसी आकृति, (रूद्राक्ष की माला की तरह),

बहुत जोर से जम्प लगाता है अपनी पूरी ताकत लगा कर लगभग 2 से 3 फ़ीट की छलांग लगाता है।

सचिव सुमित बेहरा का कहना है की साँप अत्यंत ही प्यारे जीव है और हमारे भुमंडल के खाद्यश्रिन्क्ला मे एहम भूमिका निभाते है तो इन्हे  मारना नहीं चाहिए और बचाने की कोशिश करनी चाहिए।

देखिए वीडियो