May 2, 2025

निर्दलीय पार्षद पर फर्जी जाती प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने का आरोप,कार्रवाई करने की मांग

IMG-20250225-WA0761.jpg
Share

जाति प्रमाण पत्र की जांच कर कार्रवाई की मांग

सामना – रायगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 42 अमलीभौना के निर्दलीय पार्षद उसतराम भट्ट पर फर्जी जाती प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव लड़ने की शिकायत कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से की गई है।

हाल ही में रायगढ़ नगर निगम के चुनाव संपन्न हुए हैं, शहर का वार्ड नंबर 42 अमलीभौना ओबीसी के लिए आरक्षित है।इस वार्ड से उसत राम भट्ट ने खुद को ओबीसी बताते हुए निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की,अब इस मामले में फर्जी जाती प्रमाण पत्र इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आ रही है।

दरअसल इसी वार्ड से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी रहे रामाधार साहू का आरोप है कि उसत राम ने चुनाव लड़ने के लिए फर्जी जाती प्रमाण पत्र का उपयोग किया है।उसत राम भट्ट के शिक्षा के दस्तावेज दाखिला खारिज रजिस्टर जो कि शासकीय प्राथमिक शाला सोनुमुड़ा रायगढ़ में दर्ज है,उसमें उसकी जाति देवार अंकित है जो कि अनुसुचित जाति के अंतर्गत आता है।

इसके अलावा उसत राम भट्ट की पुत्री के सेठ किरोड़ीमल आदर्श उच्च. माध्यमिक विधालय रायगढ़ से दाखिल खारिज प्रमाण पत्र  में भी  जाति देवार अंकित है। जिससे स्पष्ट  होता है कि उसत राम ने  कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त किया है।

Raigarhफर्जी जाती प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने का आरोप, शिकायत की तैयारी https://www.samna.in/?p=26152

उसत राम को 26 दिसंबर 2024 को ओबीसी वर्ग का जाती प्रमाण पत्र जारी किया गया है।उसत राम ने जाती प्रमाण पत्र बनवाते समय…उसत राम भट्ट पिता सुरूराम भट्ट निवासी गेरवानी तहसील रायगढ़ के नाम से अपनी जाति भट्ट बताई थी जिसके कारण उन्हें ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र मिला।लेकिन,उसत राम भट्ट ओबीसी से नहीं बल्कि अनुसूचित जाति से आते हैं, क्योंकि दाखिला खारिज में उसत राम की जाती देवार अनुसूचित जाति दर्ज है,ऐसे में उसत राम की जाती ओबीसी भला कैसे हो सकती है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसत राम ने यह चुनाव फर्जी तरीके से लड़ा  है,जो ओबीसी वर्ग के साथ बहुत बड़ा धोखा है।इसलिए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल को लिखित शिकायत देकर जाति प्रमाण पत्र की जांच कर, निरस्त कर उसके विरूध्द कार्रवाई की मांग की है।