August 2, 2025

सीएम योगी से सुनील रामदास ने की मुलाकात,महाकुंभ की सफलता पर बधाई दी

9cd4dea07ba94c3d86052ea165d116be.jpg
Share

सामना – रायगढ़- छत्तीसगढ़ के पर्यावरण प्रेमी द ट्री मेन, भाजपा नेता व प्रतिष्ठित समाजसेवी सुनील रामदास ने आज शनिवार को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनउ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की महाकुंभ की सफलता एवं राजनीतिक चर्चाएं निवास में चली।

इस मुलाकात में भाजपा नेता सुनील रामदास ने कुंभ के शानदार आयोजन पर उनको बधाई प्रेषित की। साथ ही साथ सनातन धर्म को बचाये रखने के लिये उनकी भूमिका को भी शिरोधार्य करते हुए कहा कि उनका यह संदेश पूरे भारत में सनातनियों के बीच गया है।

सुनील रामदास योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानते है। बताना लाज़मी होगा कि केंद्रीय मंत्री दल और बड़े बड़े दिग्गज से काफी गहरा संबंध सुनील रामदास का है। सुनील रामदास ने बताया कि विपक्षीयों के भारी विरोध के बावजूद योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में ने 64 करोड से भी अधिक लोगों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर यह साबित कर दिया है कि आज भी सनातन धर्म के प्रति लोगों की भावनाएं बढ़ती जा रही है।

इतना ही नही सर्वधर्म के प्रति एक संदेश भी योगी आदित्यनाथ ने दिया है।
उत्तरप्रदेश के राजधानी लखनउ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई इस विशेष मुलाकात में इस बात के भी संकेत है कि सुनील रामदास उनके कितने चहेते हैं। चूंकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बने राम मंदिर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुनील रामदास की पीठ थपथपाते हुए योगी आदित्यनाथ ने उन्हें इस बात की बधाई दी थी कि उनकी पहल पर शानदार राम मंदिर राजधानी रायपुर में बना।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राम मंदिर बनने के बाद ही आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था और इस बात को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने सुनील रामदास से कहा था कि राम मंदिर का मार्ग रायपुर में राम मंदिर बनने के बाद और अधिक प्रशस्त हो गया।


इस मुलाकात के बाद समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी सुनील रामदास ने बताया कि लंबे समय बाद योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई और उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भी उन्हें मिलने का समय दिया। इतना ही नही समय-समय पर उनका मार्गदर्शन लगातार मिलने की भी सहमति मिली।

रायपुर श्री राम मंदिर के विषय में विस्तृत चर्चा की 3 फरवरी 2017 को रायपुर श्री मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उन्हीं के कर कमलो से संपन्न हुआ था उसके तुरंत पश्चात मार्च महीने 2017 में योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोसी हो गई थी।

सुनील रामदास रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के मुख्या है, राम मंदिर रायपुर के उपाध्यक्ष वही अग्रवाल समाज के मार्गदर्शक एवं हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के मुख्य मार्गदर्शक है। आज की युवा पीढ़ी सुनील रामदास अग्रवाल को अपन आइडल मान उनके मार्गदर्शन में चल रही है। विभिन्न धार्मिक आयोजनों में सुनील रामदास अग्रणी नजर आते है।