August 2, 2025

बजट में बढ़ेगा महतारी वंदन का दायरा!जोड़े जाएंगे नए नाम

Screenshot_20250301_154809_Chrome.jpg
Share

सामना – छत्तीसगढ़ के महतारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए साय सरकार महतारी वंदन योजना चलाती है। इस बार के बजट में इस योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है।

इस योजना में नए नाम जोड़ने का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा सरकार इसे आगे जारी रखने के लिए बजट बढ़ा सकती है, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव के समय भाजपा ने कहा था कि बची हुई महिलाओं का नाम इस योजना में जोड़े जाएंगे। ऐसे में ये माना जा रहा है कि सरकार महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ा सकती है।