August 3, 2025

Raigarh ट्रांसफार्मर आगजनी की जद में आया घर,हुआ लाखों का नुकसान

IMG-20250317-WA0824.jpg
Share

सीएसईबी के ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में लगी आग

सामना – रायगढ़ – शहर के कोतरारोड स्थित CSEB के ट्रांसफार्मर एरिया स्टोर में लगी भीषण आग की चपेट में एक घर भी आ गया,जिससे मकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है,हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

दरअसल सोमवार की सुबह बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में आग लग गई जो देखते ही देखते भयावह हो गई, सुरक्षा की दृष्टि से आगजनी एरिया से लगे मकानों को खाली करवाया गया और सभी को अन्य जगहों पर शिफ्ट किया गया।

इस दौरान आग की जद में घटनास्थल से लगे हुए राहुल सोनी का मकान भी आ गया। आग घर के दो कमरों में फैल चुकी थी,समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन इससे राहुल सोनी को लाखों रुपए की आर्थिक क्षति हुई है।लिहाजा उन्होंने प्रशासन से अपनी क्षति के भरपाई की मांग की है।

जिला सेनानी  बी कुजूर ने बताया कि लगभग आग पर काबू पा लिया गया है। इलेक्ट्रिक केबल को हटाकर उसमें लगी आग को भी नियंत्रित किया जा रहा है। दमकल की गाड़ियां लगातार पानी की बौछार कर रही हैं। फोम से भी केबल में लगी आग बुझाई जा रही है।

क्या कहते है राहुल सोनी – जीवन भर की मेहनत की कमाई के बाद एक अपना आशियाना मैंने खरीदा था आज सीएसईबी के लापरवाही के कारण मेरे घर में आग लगी, किस्मत अच्छी थी घर में आग लगने की जानकारी समय पर मिल गई।मौके पर मेरे शुभचिंतक, मित्र और कलेक्टर साहब एवं सभी प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मौजूद थे इसलिए तत्काल फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई और समय पर आग काफी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया।