August 3, 2025

एग्जाम की तारीखों को लेकर धरना प्रदर्शन,एबीवीपी ने की बदलाव की मांग

IMG-20250317-WA0983.jpg
Share

सामना – रायगढ़ – एबीवीपी (अखिल भारतीय छात्र परिषद) रायगढ़  और NSUI ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षा की तारीखों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और समय सारिणी में बदलाव की मांग की है।

दरअसल शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा 2024-25 की मुख्य परीक्षा 20 मार्च को आयोजित की गई है। एबीवीपी और एनएसयूआई का कहना है कि मुख्य परीक्षा की समय सारणी में बीएससी मैथ्स, बायो, बीकॉम, बीए के प्रमुख परीक्षा में कम गैप रखा गया है,साथ ही ( CUET)सीयूईटी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा भी एक ही समय पर आयोजित की जा रही है।जिससे छात्र-छात्रओं को अधिक समस्या हो रही है।

ऐसे में दोनों संगठनों ने मिलकर शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में सोमवार को बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन करते हुए मांग की है  कि मुख्य परीक्षा की समय सारणी को बदल दिया जाए और दूसरी तारीख में परीक्षा आयोजित की जाए ताकि छात्रों को पढ़ने के लिए समय मिल सके और CUET सीयूईटी की परीक्षा की परीक्षा में कोई समस्या न हो।