रेलवे का नया नियम,खास लोगों को मिलेगी लोअर बर्थ

सामना – भारतीय रेलवे ने लोवर बर्थ को लेकर एक नया नियम बनाया है,इस नियम के तहत अब ट्रेन की लोअर बर्थ कुछ खास लोगों को ही दी जाएगी।
लोअर बर्थ अब सिर्फ बुजुर्ग यात्रियों गर्भवती महिलाओं और उन लोगों को दी जाएगी जिन्हें मेडिकल कारणों से नीचे की सीट की जरूरत है।
रेल मंत्री का कहना है कि भारतीय रेलवे का मकसद हर यात्री को बेहतर सुविधा देना है। ट्रेनों में लोअर बर्थ की मांग हमेशा से ज्यादा रही है, क्योंकि यह सीट न सिर्फ आरामदायक होती है, बल्कि ऊपर चढ़ने की परेशानी से भी बचाती है। ऐसे में रेलवे ने यह कदम उठाकर कमजोर वर्ग की मदद करने की कोशिश की है।
रेलवे के इस फैसले के पीछे लंबे समय से मिल रही शिकायतें भी एक बड़ी वजह हैं। अक्सर देखा गया है कि बुजुर्ग या बीमार यात्री को ऊपरी बर्थ मिलने की वजह से उन्हें सफर मेंदिक्कत होती थी।
कई बार तो सहयात्रियों से सीट बदलने की गुजारिश करनी पड़ती थी, जो हमेशा संभव नहीं हो पाता। रेलवे मंत्री ने कहा कि इस नियम से ऐसी परेशानियों को कम करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान अब यात्रियों को अपनी जरूरत बताने का विकल्प भी दिया जाएगा, ताकि सही लोगों को लोअर बर्थ मिल सके।
